Published 17:01 IST, December 29th 2024
BIG BREAKING: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच बड़ी खबर, WTC फाइनल में पहुंची ये टीम; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है और इस बीच बड़ी खबर आई है। दूसरी टीम ने WTC फाइनल में जगह बनाई है।
- खेल
- 4 min read
WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच बड़ी खबर आई है। जब सारी नजरें भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) पर थीं, तब एक दूसरी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गई है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका ( South Africa ) की, जो 2025 WTC फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम (South African Team) ने रविवार, 29 दिसंबर को सेंचुरियन (Centurion) में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराकर WTC फाइनल में जगह बनाई है।
रबाडा-यान्सेन बने हीरो
साउथ अफ्रीका (South Africa) को WTC फाइनल तक पहुंचाने में युवा ऑलराउंडर मार्को यान्सेन (Marco Yansen) और दिग्गज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का बड़ा रोल रहा है। ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी (South Africa) की पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ रोमांचक जीत के हीरो रहे हैं। ये स्कोरिंग मैच फंस गया था या ये कहें कि साउथ अफ्रीकी हार के करीब थी, लेकिन रबाडा और यान्सेन की जोड़ी ने पाकिस्तान (Pakistan) के जबड़े से ये मैच खींच लिया।
लो स्कोरिंग मैच बना रोमांचक
दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को जीत के लिए महज 148 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम बिखर गई। आलम ये था साउथ अफ्रीका ने 99 रन पर 8 विकेट खो दिए थे, लेकिन यान्सेन और रबाडा ने नौंवे विकेट के लिए महत्वपूर्ण और मैच विनिंग साझेदारी की। यान्सेन और रबाडा ने नौंवे विकेट के लिए 51 रन जोड़े और टीम को शानदार जीत दिलाई। रबाडा ने जहां दूसरी पारी में 26 गेंदों पर 31 तो वहीं यान्सेन ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए दोनों की जमकर तारीफ हो रही है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता
दरअसल ICC के समीकरण के हिसाब से ये पहले ही तय था कि अगर साउथ अफ्रीका मौजूदा 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम एक मैच जीत लेता है तो वो WTC फाइनल में क्वालीफाई कर लेगा और सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर WTC फाइनल में पहुंच गई और अब सिर्फ एक स्थान खाली है। यानि अब भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही WTC फाइनल में पहुंच पाएगा। साउथ अफ्रीका की WTC फाइनल में एंट्री के साथ ही भारत के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है।
क्या है WTC फाइनल का समीकरण?
भारत को बिना किसी पर निर्भर हुए WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराना होगा। अगर भारतीय टीम 2-1 से BGT जीतती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच ड्रॉ कराना होगा और पाकिस्तान को एक मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा।
BGT ड्रॉ रहने पर क्या होगा?
वहीं अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर रहती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराना जरूरी होगा, लेकिन अब ऐसा हो नहीं सकता, क्योंकि पाकिस्तान पहला मैच हार गया है। इसके अलावा अगर BGT 1-1 से ड्रॉ रहती है तो श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को 2-0 से क्लीन स्वीप करना होगा। ये भी नहीं हो सकता है। अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती है तो वो WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
Updated 17:50 IST, December 29th 2024