Download the all-new Republic app:

Published 21:35 IST, October 5th 2024

क्या बेटी को शमी से बहुत दूर ले जाना चाहती हैं हसीन जहां? अब पासपोर्ट को लेकर विवाद,जानें पूरा मामला

हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय बाद अपनी बेटी आयरा के साथ नजर आए। लंबे समय बाद अपनी बेटी से मिलकर शमी काफी खुश दिखे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Mohammed Shami and Haseen Jahan | Image: Instagram

Mohammed Shami: हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय बाद अपनी बेटी आयरा के साथ नजर आए। दरअसल शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां बीते कुछ सालों से साथ नहीं रहते। लंबे समय बाद अपनी बेटी से मिलकर शमी काफी खुश थे। उन्होंने इसका पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

शमी ने अपनी बेटी आयरा को एक मॉल में घुमाया और फिर शॉपिंग करवाई। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेर किया उसके कैप्शन में लिखा, "जब मैनें उसे लंबे समय के बाद फिर से देखा तो समय थम सा गया। मैं तुमसे शब्दों से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो। वहीं दूसरी ओर हसीन जहां ने इन सारी चीजों को सिर्फ एक दिखावा बताया है।

हसीन जहां ने शमी पर फिर से निकाली भड़ास

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब मात्र एक दिखावा है। हसीन जहां ने एक इंटरव्यू में कहा कि, आयरा का पासपोर्ट एक्सपायर हो गया था। इसी वजह से वो शमी से मिलने गई थी। क्योंकि नए पासपोर्ट के लिए उनके साइन की जरूरत है, लेकिन उन्होंने साइन नहीं किया।

ये सब सिर्फ एक दिखावा है : हसीन जहां

हसीन जहां ने शमी पर अपनी भड़ास निकालते हुए आगे कहा कि, शमी जिस कंपनी का एड करते हैं, वहीं बेटी को ले गए। मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे। उसके लिए शमी को पैसे नहीं देने पड़े।  मेरी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए था पर शमी ने उसे वो खरीदकर नहीं दिया। शमी कभी बेटी के हाल-चाल नहीं पूछते। वो सिर्फ अपने में व्‍यस्‍त रहता है। वो पिछले महीने भी बेटी से मिला था, लेकिन तब तो सोशल मीडिया पर कुछ पोस्‍ट नहीं किया था। मेरे ख्‍याल से अब उनके पास पोस्‍ट करने के लिए कुछ रह नहीं गया था इसलिए उन्होंने ये वीडियो अपलोड कर दिया।''  

image

2014 में हुई थी शमी और हसीन जहां की शादी

आपको बता दें कि हसीन जहां और शमी के बीच के लंबे समय से विवाद चल रहा है और दोनों के एक दूसरे अलग रहते हैं। शमी और हसीन जहां की एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है। लंबे समय बाद जब शमी अपनी बेटी से मिले तो वे भावुक हो गए। शमी और हसीन जहां की 2014 में शादी हुई थी। 2015 में वह आयरा के माता-पिता बने। हालांकि, 2018 में यह जोड़ी अलग हो गई क्‍योंकि हसीन जहां ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि शमी और उनके परिवार ने घरेलू हिंसा की।

कोर्ट में चल रहा मामला

शमी और हसीन जहां का मामला कोर्ट में चल रहा है। शमी हर महीने हसीन जहां और बेटी आयरा के पालन पोषण के लिए भत्ता भी देते हैं। शमी और हसीन जहां दोनों अलग-अलग रहते हैं और बेटी की कस्टडी भी फिलहाल हसीन जहां के पास ही है। यही कारण है कि शमी समय-समय पर अपनी बेटी से मिलने जाया करते हैं। फिलहाल शमी अपने चोट उबर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- BREAKING: चोट की खबरों पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मेरे बयान के बिना... | Republic Bharat

 

 

Updated 21:35 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.