Published Dec 12, 2024 at 2:02 PM IST
पूछता है भारत: जॉर्ज सोरोस से मोह, कांग्रेस का 'देशद्रोह'? | Rahul Gandhi | NDA Vs INDI
कभी अदाणी के नाम पर तो कभी अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के नाम पर संसद में सियासी संग्राम हो रहा है. कुल मिलाकर सोरोस वर्सेस अविश्वास प्रस्ताव का माहौल बन गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के कनेक्शन को लेकर गंभीर सवाल उठाए है. बीजेपी कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों का समर्थन करने और FDL-AP फाउंडेशन से जुड़े जॉर्ज सोरोस फंडिंग के आरोप लगा रही है. वहीं विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि, उसकी आवाज दबाई जा रही है. इसलिए कल विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दे दिया. कांग्रेस का आरोप है कि, राज्यसभा के सभापति उनके साथ भेदभाव कर रहे हैं लेकिन आज इस पर जोरदार हंगामा हुआ..