Published Dec 12, 2024 at 1:39 PM IST
महाभारत: सुभाष.. अब योगी छोड़ेंगे नहीं! | Atul Subhash Last Video | Bengaluru Techie Suicide
बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले अतुल ने 90 मिनट का एक वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें बताया कि सिस्टम से हारे अतुल?, पत्नी ने अतुल पर 9 केस दर्ज कराए. सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है.. एक केस खत्म होता तो दूसरा ठोक देते. हत्या समेत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. पत्नी ने 3 करोड़ रुपये मांग.. हर महीने 2 लाख गुजारा भत्ता. जज ने 5 लाख की मांग की थी बेटे का चेहरा देखने तक नहीं दिया. एक महिला एक पुरुष को किस हद तक प्रताडित कर सकती है खुद सुभाष बता रहे थे..