Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:32 IST, December 12th 2024

'आज भी याद है वो कविता...' कौन बनेगा करोड़पति 16 के सेट पर नाना पाटेकर को आई माधुरी दीक्षित की याद

मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। अपनी अप‍कमिंग फिल्म 'वनवास' की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट क्विज आधारित रियलिटी टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नजर आए।

nana patekar in kbc 16 | Image: IANS, Instagram

Kaun Banega Crorepati 16: अपनी अप‍कमिंग फिल्म 'वनवास' की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट क्विज आधारित रियलिटी टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नजर आए।

एपिसोड के दौरान अभिनेता ने माधुरी दीक्षित की प्रशंसा की और उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया। 

एपिसोड में एक दर्शक ने नाना पाटेकर से ‘वजूद’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने कहा, "यह एक शानदार अनुभव था। वह एक असाधारण अभिनेत्री, खूबसूरत और बेहद ही खास डांसर है। एक अभिनेत्री के रूप में उनमें वह सब कुछ है जो होना चाहिए। इसके अलावा वह एक अद्भुत इंसान हैं और मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूं।''

इसके अलावा दर्शकों ने कविता, 'कैसे बताऊं मैं तुम्हें' के बारे में पूछा, जिसे नाना ने फिल्म में माधुरी के लिए सुनाया था। अभिनेता ने कहा, "वह कविता जावेद अख्तर साहब ने लिखी थी और उस फिल्म के 30-35 साल बाद भी, यह माधुरी की वजह से मेरी यादों में बसी हुई है। मैंने इसे उन्‍हें सुनाया था, इसलिए वह यादें मुझे आज भी याद है। मुझे ऐसा लगता है कि वह लाइनें आज भी मेरे खून में बह रही हैं। जब भी कोई इसके बारे में पूछता है, तो यह बहुत सारी यादें वापस ले आता है।''

नाना पाटेकर शो में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा के साथ शामिल हुए। उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानियों और ज्ञान से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी अविश्वसनीय यात्राओं के बारे में किस्से शेयर किए। 'नाम' फाउंडेशन के लिए खेलते हुए नाना का उद्देश्य किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए जागरूकता और धन जुटाना है।

उनकी आने वाली फिल्‍म ‘वनवास’ का निर्देशन गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म की टीम ने हाल ही में व्यवसायी विजयपत सिंघानिया के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की। ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 9 बजे प्रसारित होता है।

यह भी पढ़ें: जब डायरेक्टर बन रणबीर की बुआ को PM मोदी ने बोला CUT, कपूर फैमिली संग बातचीत में दिखा फिल्मी अंदाज

 

अपडेटेड 13:32 IST, December 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: