Published 17:12 IST, July 12th 2024
गंभीर के इस 'फॉर्मूले' में फिट नहीं बैठते हार्दिक पांड्या, नहीं मानी बात तो खत्म हो सकता है करियर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोच की गद्दी संभालते ही ये एलान कर दिया कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए।
Advertisement
Gautam Gambhir: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या के लिए आने वाले दिन थोड़े गंभीर हो सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोच की गद्दी संभालते ही ये एलान कर दिया कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी सफर टीम के साथ खत्म हो गया। बीसीबीआई ने टीम इंडिया के लिए नया हेड कोच गौतम गंभीर को नियुक्त किया है। गंभीर का कार्यकाल 2027 तक रहेगा। गंभीर ने हेड कोच बनने के बाद खिलाड़ियों को ये बात साफ कर दी वे टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं चाहते जिसे वो सिर्फ टेस्ट खेले या उसे सिर्फ वनडे या टी20 खेले।
Advertisement
तीनों फॉर्मेट खेलने की दी सलाह
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि, 'अगर आप तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं तो आपको वो जरूर खेलने चाहिए चाहिए। मैं इंजरी मैनेजमेंट वाली सोच का नही हूं। अगर आप चोटिल हैं तो आप जाओ और ठीक होकर आओ। अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हो तो आपको तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए। कोई गेंदबाज नहीं चाहता कि उसे लाल गेंद या व्हाइट बॉल का स्पेशलिस्ट बताए।’
गंभीर ने आगे कहा कि वो कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं चाहते जिसे वो सिर्फ टेस्ट के लिए रखें या उसे सिर्फ वनडे या टी20 खिलाएं। मैं किसी खिलाड़ी का वर्कलोड मैनेज करने का पक्षधर नहीं हूं। गंभीर ने कहा कि प्रोफेशनल क्रिकेटर का करियर छोटा होता है और इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए। खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट खेलने चाहिए।
Advertisement
गंभीर ने बढ़ाई हार्दिक पांड्या की टेंशन
गंभीर के इस बयान के बाद से हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठने लगे, जो चोट लगने की संभावना के कारण काफी समय से सफेद बॉल क्रिकेट ही खेलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वो उसके बाद नियमित रूप से चोटिल होते रहे। लेकिन गंभीर के बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि अगर पांड्या ने हेड कोच की बात को सीरियसली नहीं लिया तो उनका क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है।
टीम इंडिया पिछले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल हार चुकी है और गौतम गंभीर कभी नहीं चाहेंगे कि इस बार हार की हैट्रिक लगे। इन हालातों में ऐसा हो सकता है कि गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कहें।
Advertisement
17:12 IST, July 12th 2024