Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:20 IST, January 5th 2025

VIDEO: कोंस्टास को डराने वाले आरोप पर भड़के हेड कोच गौतम गंभीर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल डाली ये बड़ी बात

Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से गंवाने के साथ ही ये सीरीज भी 3-1 से हार चुकी है। हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Gautam Gambhir on Sam konstas and Jasprit bumrah hot Conversation | Image: X

Gautam Gambhir on Bumrah-Konstas Controversy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना किया। इस सीरीज में दो मैचों की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वन मैन आर्मी की तरह खेले। सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार झेलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर से सिडनी टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच हुए विवाद के बारे में सवाल किया गया जिसका उन्होंने बेबाकी से मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने टीम इंडिया पर सैम कोंस्टास को घेरकर डराने का आरोप लगाया था।

क्या है बुमराह-कोंस्टास विवाद?

सिडनी टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया था। इस गेंद से पहले जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच कुछ नोकझोंक देखने को मिली थी। जिसके बाद जब बुमराह ने उस्माना ख्वाजा की विकेट चटकाई तो पूरे टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काफी आक्रमक अंदाज में सेलिब्रेट किया। बुमराह विकेट लेने के बाद कोंस्टास की ओर मुड़े और उन्हें घूरकर देखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने टीम इंडिया पर लगाया कोंस्टास को डराने का आरोप

ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के जश्न मनाने के तरीके पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब कोंस्टास ड्रेसिंग रूम के अंदर आए तो मैंने उनसे बात की और पूछा कि क्या वह ठीक हैं। टीम इंडिया ने जिस तरह से विकेट लेने के बाद जश्न मनाया था वह साफतौर पर काफी डराने वाला था। ये खेल के नियमों में था और मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा लेकिन विरोधी टीम के नॉन-स्ट्राइक पर खड़े प्लेयर के चारों तरफ इकट्ठा होना ठीक नहीं है। हमारे लिए अपने खिलाड़ी की मानसिक स्थिति को ठीक रखना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि वह मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।

कोंस्टास को डराने वाले बयान पर क्या बोले गंभीर?

मैकडोनाल्ड के इस बयान के बाद से जब तीसरे दिन गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे ऑस्ट्रेलिया के कोच के इस बायन के बारे में जिक्र करते हुए पूछा गया तो गंभीर ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि,

"ये एक टफ गेम है जिसे टफ लोग खेलते हैं। इस खेल में आप इतने नरम नहीं हो सकते। ये काफी सिंपल था। मुझे नहीं लगता कि इसमें डराने वाली कोई बात थी।"

रोहित शर्मा ने कोंस्टास-बुमराह विवाद पर क्या कहा था?

सैम कोंस्टास और बुमराह के बीच हुए इस विवाद के बारे में सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा से भी सवाल किया गया था जो इस मैच का हिस्सा नहीं थे। इस सवाल पर रोहित ने कहा था कि, "हमारे लड़के शांत हैं। हमारे लड़को में क्लास है। अब कोई फालतू की उंगली करेगा तो हम शांत थोड़ रहेंगे। क्रिकेट खेलो बस, फालतू का बोल बच्चन क्यों बनना?"

भारत का सपना हुआ चकनाचूर

आपको बता दें कि टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत ने 10 साल बादल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करने के बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का सपना भी टूट गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फािनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर का ड्रामा! कोंस्टास ने ऐसा क्या किया जो आगबबूला हुए बुमराह? सजा ख्वाजा को दिया, पंत ने किया खुलासा


 

 

अपडेटेड 12:20 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: