पब्लिश्ड 12:33 IST, January 7th 2025
Uttar Pradesh: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत और 3 अन्य घायल
बलिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Uttar Pradesh: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत और 3 अन्य घायल | Image:
Representational image (Unsplash)
बलिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव की है जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान हरे राम (55) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:33 IST, January 7th 2025