Published 16:04 IST, May 30th 2024
Team India Head Coach: रेस में गंभीर सबसे आगे, लेकिन सिलेक्शन से पहले गांगुली ने BCCI को दी ये नसीहत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बनने की खबरों के बीच गांगुली के एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है।
- खेल
- 3 min read
Indian Cricket Team Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त अमेरिका में है और T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में जुटी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली है, लेकिन इन सबके बीच भारत के नए हेड कोच (India New Head Coach) को लेकर चर्चा जोरों पर है।
मौजूदा हेड कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद खत्म हो जाएगा। उनके बाद ये पद कौन संभालेगा? इसको लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर BCCI को ढेरों आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन सबसे आगे नाम पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का चल रहा है। IPL की एक टीम के मालिक तो ये दावा कर चुके हैं कि गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनना तय है, अब बस आधिकारिक घोषणा बाकी है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारत के नए हेड कोच बनने की खबरों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने BCCI को हिदायत दी है।
'सोच-समझकर चुनें कोच'
दरअसल सौरव गांगुली ने BCCI को सोच समझकर कोच चुनने की हिदायत दी है। गांगुली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
किसी के जीवन में कोच का महत्व, उसका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आकार देता है, इसलिए कोच और संस्थान का चयन सोच-समझकर करें।
BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का ये बयान तब आया है, जब BCCI की ओर से गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 खिताब जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर की इस सफलता और शानदार लीडरशिप स्किल को देखते हुए BCCI उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच बना सकता है, लेकिन गांगुली ने BCCI को सोच-समझकर कोच का चयन करने की सलाह दी है। अब गांगुली ने ऐसा क्यों किया, ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन हां उनके इस पोस्ट से खलबली जरूर मच गई है।
ये भी पढ़ें- Hardik Natasa News: हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा का नया पोस्ट, जीसस के जरिए कह दी बड़ी बात
Updated 16:59 IST, May 30th 2024