Published 17:48 IST, September 13th 2024
बुरे फंसे शोएब मलिक! PAK के पूर्व स्टार क्रिकेटर ने लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप, सबूत देने को तैयार
पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी बासित अली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर लगाए मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप। कहा- मेरे पास सबूत भी मौजूद हैं।
Shoaib Malik: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के दिन आज कल अच्छे नहीं चल रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। ये आरोप भी बासित अली ने शोएब मलिक पर तब लगाया है जब पाकिस्तान में चैंपियंस कप की शुरुआत होने वाली है।
शोएब मलिक चैंपियंस कप में स्टैलियंस टीम के मेंटॉर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंस चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहली बार चैंपियंस कप जैसा टूर्नामेंट करवाने जा रहा है। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में पांच टीमों के बीच खेला जाएगा।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने शोएब मलिक को धोया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी यूट्यूब चैनल पर बोले कि शोएब मलिक को किसी भी टीम का मेंटर नहीं होना चाहिए। वो मैच फिक्सिंग में शामिल रह चुका है। बासित अली आगे कहते हैं कि जो देश के बारे में नहीं सोचता उसे किसी टीम का मेंटॉर नहीं होना चाहिए। शोएब ने खुद स्वीकार किया है कि उसने जानबूझकर मैच हारा। उस मेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए। अगर आपको सबूत चाहिए तो मैं दे दूंगा। रमीज रजा के शो पर उसने खुद बोला है।
हाल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में हराया था
पाकिस्तान को अभी हाल ही में बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट की पूरी दुनिया में थू-थू हुई थी। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीतियों और योजनाओं की जमकर आलोचना की। जिसके बाद से पीसीबी ने चैंपियंस कप कराने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
चैंपियंस कप में मेंटॉर को मिल रहे 50 लाख रूपए
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। हाल में चैंपियंस कप में मेंटॉर को 50 लाख रुपये दिए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसपर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी। वही सवाल भी किया था कि हेड कोच जब इतने पैसे नहीं मिल रहे तो मेंटर को 50 लाख रुपये क्यों दिए जा रहे है?
ये भी पढ़ें- जहां से हुई थी विराट-अनुष्का के प्यार की शुरुआत, उसी राह चले शुभमन? अनन्या के साथ गजब की केमेस्ट्री | Republic Bharat
Updated 17:48 IST, September 13th 2024