Published 10:16 IST, December 12th 2024
'आप लेडी किलर हो...', ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब बार-बार सॉरी बोल रहे कल्याण बनर्जी; नहीं मिली माफी
कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहा था। टीएमसी सांसद पहले उनके चेहरे की तारीफ कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने सिंधिया को लेडी किलर कहा।
Kalyan Banerjee-Jyotiraditya Scindia: कल्याण बनर्जी अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को बार-बार सॉरी बोल रहे हैं। पहले सदन के भीतर ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने माफी मांगी और फिर बाहर आकर मीडिया कर्मियों के सामने भी कहा कि उन्होंने सिंधिया को सॉरी बोला है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल्याण बनर्जी को माफ नहीं किया है। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को 'लेडी किलर' कहा था। टीएमसी सांसद पहले उनके चेहरे की तारीफ कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने सिंधिया को 'लेडी किलर' कहा। हालांकि सिंधिया उनके बयान को भारत की महिलाओं पर हमला बता रहे हैं।
लोकसभा में बुधवार को आपदा प्रबंधन विधेयक पर चर्चा के दौरान दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हुई। इसके कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। दोनों ने एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया। कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो माफी स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
कहां से शुरू हुई थी सिंधिया और कल्याण में बहस?
लोकसभा में बुधवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 को विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में पेश किया था। बनर्जी ने अपनी टिप्पणी में कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र की ओर से असहयोग का आरोप लगाया। राय ने टिप्पणी का खंडन किया और सिंधिया ने भी मंत्री का समर्थन किया। तभी कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर एक पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने का आरोप लगाया, लेकिन बीजेपी सदस्य ने कहा कि वो अपनी कड़ी मेहनत और लोगों के आशीर्वाद से आगे बढ़े हैं।
सिंधिया ने अपने जवाब में पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए थे और कहा कि सिर्फ सदन के अंदर कोई सदस्य आवाज उठाकर अपनी आवाज सुनाने की कोशिश करे और झूठ को सच में परिवर्तन करें तो ये संभव नहीं हो पाएगा। बंगाल की जनता जानती है कि कोविड के समय पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार ने क्या भट्टा बैठाया था। यहीं से कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बहस शुरू हुई।
आप विलेन भी हो सकते हैं- सिंधिया पर बोले कल्याण बनर्जी
कल्याण बनर्जी ने कहा कि मंत्रियों को पावर प्रोजेक्ट है करके, विपक्ष को दबा देंगे, ये नहीं हो सकता है। सिंधिया ने बीच में ही बात काटते हुए कहा कि किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कराहट है देख सकते हैं। उसके बाद कल्याण बनर्जी और भी भड़क गए। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को लेकर कहा कि आप बहुत सुंदर दिखते हैं, लेकिन ये नहीं है कि आप अंदर से सुंदर आदमी हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं। आप बड़ी फैमिली से आते हैं तो ये नहीं है कि आप सबको छोटा करेंगे। आप सिंधिया फैमिली से हैं तो राजा हैं क्या आप। इसी बात को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुस्सा आ गया। उन्होंने सदन के भीतर ही कल्याण बनर्जी को तगड़ा जवाब दिया।
TMC सांसद को सिंधिया ने दिया जवाब
सिंधिया ने कहा कि मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है, मेरा हक है जवाब देने का। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। मैं इस देश का प्रजातांत्रिक प्रणाली का नागरिक हूं। जो आज मैं हूं, वो जनता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत की वजह से हूं। ये अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे और बेफिजूल की बातें सदन में करेंगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृपया सदन में सदन की प्रणाली की बात करें, उनकी बात हम सुनने के लिए तैयार हैं। अगर बेफिजूल बात करेंगे तो कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं होगा।
स्पीकर के टोकने पर भी नहीं रुकी नोंकझोंक
इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बीच में बोलना पड़ा। स्पीकर ने कहा कि सभी सदस्यों से आग्रह है कि एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी ना करें। हालांकि लोकसभा में ये नोंकझोंक फिर भी नहीं रुकी। कल्याण बनर्जी ने फिर से सिंधिया को लेकर टिप्पणी की और कहा कि चेहरा में ब्यूटी है बोलकर आप जो मर्जी वो बोल देंगे। आप बहुत ब्यूटिफुल है, आप बहुत हैंडसम हैं, आप लेडी किलर हैं, ये हम सब लोग जानते हैं। हम आपकी तरह हैं तो आपको जो आया वो हमको बोल देंगे। यहां फिर से सिंधिया जवाब देने के लिए खड़े हुए और कहा कि सदन की गरिमा के खिलाफ कोई सदस्य बोलेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने दोनों ही सदस्यों को बैठाया और फिर से समझाया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विवादास्पद टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया।
Updated 10:16 IST, December 12th 2024