पब्लिश्ड 21:59 IST, January 6th 2025
वो तमिलनाडु में होते तो टीम से बाहर... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद किस खिलाड़ी पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर?
AUS के हाथों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार झेलने के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। इस दौरान एस बद्रीनाथ ने इस खिलाड़ी की जमकर क्लास लगाई।
- खेल
- 3 min read
IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो टीम इंडिया ने जीत के साथ की थी पर भारतीय टीम इस लय को कायम न रख सकी और सीरीज को 3-1 से गंवा बैठी। ऑस्ट्रेलिया के हाथों ऐसी करारी शिकस्त झेलने के बाद से टीम इंडिया की हर ओर आलोचना हो रही है।
इस सीरीज में टीम के बल्लेबाजों ने हद से ज्यादा निराश किया। टीम के सीनियर खिलाड़ियों से लेकर उन खिलाड़ियों ने भी भारतीय फैंस को निराश किया जिनसे ये उम्मीद थी कि वे इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे। टीम इंडिया की इस हार के बाद से पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने शुभमन गिल और बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी पर बड़ा हमला बोला है।
बद्रीनाथ ने शुभमन गिल पर जमकर बोला हमला
एस बद्रीनाथ का मानना है कि शुभमन गिल को भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से काफी मौके मिले हैं। उन्होंने तीन मुख्य कोचों के साथ खेला है और सभी ने उन पर भरोसा जताया है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ इससे इत्तेफाक नही रखते। उनका कहना है कि वे टीम में इसलिए हैं, क्योंकि वे नोर्थ इंडिया से हैं। स्टार सपोर्ट्स तमिल पर उन्होंने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा, "अगर शुभमन गिल तमिलनाडु के होते तो उन्हें बाहर कर दिया जाता। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल है। उस स्तर के लिए, वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप रन नहीं बना सकते, तो कम से कम इंटेंट और आक्रामकता तो दिखाएं। मैं चाहता था कि वह गेंदबाजों को थका दें और गेंद को पुराना कर दें। अपने साथियों की मदद करें और रन ना बनने पर भी डटे रहें। 100 गेंदें खेलें और गेंदबाजों को थका दें। यही आपका टीम में योगदान माना जाता। लाबुशेन और मैकस्वीनी ने कुछ मैचों में ऐसा किया। बहुत सारी डॉट बॉल खेलकर, उन्होंने वास्तव में बुमराह को चोटिल कर दिया था।”
गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में कितने रन बनाए?
आपको यहां बताते चले कि शुभमन गिल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले और उन तीन टेस्ट मैचों में भी उनके बल्ले से मात्र 93 रन निकले। गिल ने जब 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गाबा में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी तो ऐसा लगा था कि टीम इंडिया को अगला विराट कोहली मिल गया है। पर गिल इस दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने में नाकामयाब रहे।
टीम इंडिया का डब्लूटीसी का सपना टूटा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने का सपना भी चकनाचूर हो चुका है। अब डब्लूटीसी फाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2014 के बाद से भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब मात दी है। पिछली दो बार से टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करते आ रही थी। इस बार टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-1 से मात झेलनी पड़ी।
अपडेटेड 21:59 IST, January 6th 2025