Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:27 IST, January 23rd 2025

BJP के रमेश बिधूड़ी और आप की आतिशी ने गुंडागर्दी को लेकर निर्वाचन आयोग का किया रुख

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और इसी सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उनकी प्रतिद्वंद्वी आतिशी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

चुनाव आयोग | Image: PTI/Representative

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और इसी सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उनकी प्रतिद्वंद्वी आतिशी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बिधूड़ी ने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उनके खिलाफ ‘‘झूठी शिकायतें’’ दर्ज करा रही हैं और स्थानीय प्रशासन पर अनुचित दबाव डाल रही हैं।

उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘मेरी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। आतिशी मर्लेना ने प्रचार के लिए अन्य विधानसभा क्षेत्रों से वेतनभोगी कार्यकर्ताओं को बुलाया है, जो सार्वजनिक तौर पर उपद्रव कर रहे हैं।’’ बिधूड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया।

मुख्यमंत्री ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस बिधूड़ी और उनके भतीजे को बचा रही है, जो ‘गुंडागर्दी’ में लिप्त हैं। उन्होंने गोविंदपुरी पुलिस थाना के अधिकारियों के तबादले की मांग की। उन्होंने बिधूड़ी और उनके भतीजे पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए कालकाजी में ‘भय का माहौल’ पैदा करने का आरोप लगाया।

आतिशी ने आरोप लगाया, ‘‘स्थानीय पुलिस भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी और उनके भतीजे द्वारा आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने के मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।’’ आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी आप कार्यकर्ताओं पर ‘झूठे’ बयान देने के लिए ‘दबाव’ डाल रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरे कार्यकर्ता अपने वकील की मौजूदगी में लिखित बयान देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, पुलिस मामले को बंद करने की जल्दी में है और कार्यकर्ताओं को अधूरे और झूठे बयानों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रही है।’’ मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बाहर की पुलिस से आरोपों की जांच कराए। दक्षिण लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व 2014 से 2024 तक बिधूड़ी ने किया था।

बिधूड़ी ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘लगाए गए आरोपों की पुष्टि किसी भी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग या किसी स्वतंत्र गवाह की मौखिक गवाही से नहीं होती।’’उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आतिशी ने उनकी छवि खराब करने और चुनावों को प्रभावित करने के लिए एक ‘फर्जी वीडियो’’ प्रसारित करवाया।

अपडेटेड 22:27 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: