Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:55 IST, January 23rd 2025

‘आप’ ने दिल्ली को ‘कूड़े के ढेर’ में बदला ; अवैध बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं को बसाया: CM आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सरकार ने दिल्ली को ‘‘कूड़े के ढेर’’ में बदल दिया और इसे ‘‘अव्यवस्था का अड्डा’’ बना दिया है।

cm yogi on AAP | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सरकार ने दिल्ली को ‘‘कूड़े के ढेर’’ में बदल दिया और इसे ‘‘अव्यवस्था का अड्डा’’ बना दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसने में मदद की।

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले, किराड़ी इलाके में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए योगी ने आरोप लगाया कि एक सुनियोजित साजिश के तहत ‘आप’ ने दिल्लीवासियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा और अपने कृत्यों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला।

उन्होंने ‘आप’ के पार्षदों और विधायकों पर भी इस पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना को ‘गंदे नाले’ में बदलने का अपराध किया है।

योगी ने किराड़ी में कहा, ‘‘कल मैंने अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई, जहां महाकुंभ चल रहा है। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वे अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में यमुना में स्नान कर सकते हैं। अगर उनमें थोड़ा भी नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालु और संत भी ‘आप’ के ‘‘पापों’’ के शिकार हैं, क्योंकि ‘‘मां यमुना’’ एक गंदे नाले के रूप में वहां पहुंचती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी’’ ने नमामि गंगे परियोजना के तहत यमुना की सफाई के लिए कभी सहयोग नहीं किया।

योगी ने आरोप लगाया कि वे सहयोग नहीं करना चाहते, विकास कार्य नहीं करना चाहते और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराना चाहते। उन्होंने कहा, ‘‘उनका (आप) एकमात्र काम लोगों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया और संवाददाता सम्मेलनों के माध्यम से झूठ फैलाना है।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी में तीन रैलियां कीं।

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि दिल्ली में ‘झूठ की एटीएम मशीन’ है।

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की खराब स्थिति, अस्वच्छता, पेयजल की समस्या और सीवर का पानी सड़कों पर बहने का आरोप लगाते हुए ‘आप’ की आलोचना की।

योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद की सड़कें दिल्ली से कहीं बेहतर हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक सामान्य उपभोक्ता के लिए बिजली का प्रति यूनिट शुल्क 3-3.50 रुपये से अधिक नहीं है, जबकि दिल्ली में यह 9-10 रुपये प्रति यूनिट है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि वे (दिल्ली) उत्तर प्रदेश से तीन गुना अधिक पैसे वसूल रहे हैं, लेकिन वे 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने में असमर्थ हैं।

योगी ने लोगों से उन लोगों को हराने का आग्रह किया जो उनके साथ खेल रहे हैं, दिल्ली को गंदा कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता में वापस आने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र को छोड़कर, जहां केंद्र द्वारा चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है, शेष भागों में बिजली कटौती देश के कई अन्य महानगरों और शहरों की तुलना में अधिक है।

उन्होंने लोगों से भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार बनाने और दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक बनाने का मौका देने की अपील की।

योगी पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने एक चुनावी रैली के दौरान जानना चाहा कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली कटौती होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी बहुत से लोगों से पूछा है और वे मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। हमारी (आप) सरकार दिल्ली में 10 साल से है। हमने सिर्फ पांच साल के भीतर यह सुनिश्चित किया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहे।’’

दिल्ली के हरि नगर में आयोजित रैली में केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा 10 साल से ‘डबल इंजन’ की सरकार के साथ है। मैं योगी जी से विनम्रतापूर्वक पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली कटौती होती है?’’

करोल बाग में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए योगी ने ‘आप’ नेताओं पर ओखला और राष्ट्रीय राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ के पदाधिकारियों और विधायकों ने दो साल पहले जामिया नगर के आसपास उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग की जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दो-तीन बार यह समझाने की कोशिश की कि यह जमीन उत्तर प्रदेश सरकार की है और जब उन्होंने जबरदस्ती अपना रास्ता बनाया तो मुझे उन्हें हटाने के लिए उत्तर प्रदेश से बुलडोजर भेजने पड़े और जमीन पर बैरिकेडिंग करानी पड़ी।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों के लिए किसी भी संस्थान या केंद्र के लिए जमीन मुहैया करा देंगे, लेकिन विदेशी घुसपैठियों के लिए दिल्ली में एक इंच भी जमीन नहीं देंगे।

‘आप’ और केजरीवाल पर देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दिल्ली के लोग अब उनके भ्रामक बयानों पर विश्वास नहीं करेंगे।

दिल्ली में पांच फरवरी को 70 विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ ‘आप’ और विपक्षी दलों भाजपा एवं कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।

 

 

अपडेटेड 22:55 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: