पब्लिश्ड 22:28 IST, January 23rd 2025
'स्काई फोर्स' के अहम किरदार वीर पहाड़िया पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार
वीर पहाड़िया उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और गर्भगृह के द्वार पर माथा टेका।
- मनोरंजन
- 2 min read
Actor Veer Pahariya: स्काई फोर्स फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में है। इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वीर पहाड़िया काफी उत्साहित हैं। उन्होंने गुरुवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और फिल्म की सफलता की कामना की।
वीर पहाड़िया गुरुवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और गर्भगृह के द्वार पर माथा टेका। पुजारी पीयूष चतुर्वेदी ने पूजन संपन्न कराया, वहीं मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने पहाड़िया का स्वागत किया।
बताया गया है कि वीर पहाड़िया ने बाबा महाकाल से स्काई फोर्स फिल्म की सफलता की कामना की। 30 वर्षीय अभिनेता इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोयप्पा देवय्या के रोल में हैं, जिसमें उनकी पत्नी की भूमिका सारा अली खान निभा रही है। वीर पहाड़िया की बात करें तो यह उनकी पहली फिल्म है और वह इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं।
पिछले दिनों उन्हें बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में भी उन्हें देखा गया था। उनका इस फिल्म के जरिए फिल्म जगत में प्रवेश हो रहा है और वह अपने डेब्यू तथा रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले दिनों वीर पहाड़िया ने कहा था कि एयरफोर्स के अधिकारी के रूप में डेब्यू करना और वह भी उस फिल्म में, जो गणतंत्र दिवस की अवसर पर रिलीज हो रही हो, यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।
यह सम्मान की बात है कि मैं ऐसी भूमिका निभा रहा हूं, जो असली नायकों के साहस और बलिदान को दिखाती है। यहां हम आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन में कलाकार लगे हुए है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद हीरोइन इंडस्ट्री में नहीं चलती, करीना-आलिया ने इसे झूठ साबित किया? Nimrat Kaur का जवाब- ये सब सोसाइटी की…
अपडेटेड 22:28 IST, January 23rd 2025