Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:09 IST, September 24th 2024

'मैं क्यों नहीं करूंगी', मनु भाकर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब; क्यों हुई थी ट्रोलिंग?

2024 पेरिस ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

Reported by: Digital Desk
मनु भाकर का ट्रोलर्स को जवाब | Image: PTI

Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक में इतिहास रचने वालीं भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) इन दिनों अपने खेल से ब्रेक पर हैं और ओलंपिक की कामयाबी का जश्न मना रही हैं। मनु आए दिन किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं, जिसमें वो अपने ओलंपिक पदकों के साथ दिखती हैं। 

भारत की ये युवा निशानेबाज हाल ही में एक कार्यक्रम में गईं थीं और इसमें भी वो अपने दोनों ब्रॉन्ज मेडलों के साथ नजर आईं, जिसे देखकर हर कोई गर्व से भर गया, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों मनु भाकर को ट्रोल किया जा रहा है। कार्यक्रमों में ओलंपिक मेडलों के साथ जाने को लेकर मनु भाकर की ट्रोलिंग की जा रही है, जिस पर अब मनु भाकर ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 

KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन और अमन सहरावत के साथ मनु भाकर (INSTAGRAM)

ट्रोलिंग पर मनु भाकर की प्रतिक्रिया

दरअसल मनु भाकर ने एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के साथ कार्यक्रमों में देखे जाने के बारे में सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में बताया गया, जिस पर मनु का रिएक्शन बहुत सटीक था।उन्होंने इसके जवाब में कहा-

मैं करूंगी, हां! मैं क्यों नहीं करूंगी?

मनु के इस तीखे जवाब को सुनकर दर्शक तालियां बजाने लगे। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ये कह रहे हैं कि मनु ने अपने पदकों को आई कार्ड बना लिया है। 

मनु ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे आयोजकों की डिमांड के कारण उन्हें इन कार्यक्रमों में मजबूरन अपने ब्रॉन्ज मेडल साथ ले जाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा- 

हर किसी की भावना पदक दिखाने की होती है, यही कारण है कि मैं इसे अपने साथ रखती हूं, ताकि कोई देखना चाहे तो देख ले। वो ये तक अपील करते हैं कि 'कृपया, अपना पदक साथ लाएं' और जब मैं इसे लाती हूं तो इन आयोजनों में कई तस्वीरें खींची जाती हैं।

मनु का कहना है कि जिस तरह से उनकी सफलता का जश्न मनाया जा रहा है, वो उसकी आभारी हैं। 

पहले कार्यक्रमों में जाने की नहीं मिली आजादी

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने कहा- 

बेशक, लोग मुझे आमंत्रित करते हैं, इसलिए मैं हमेशा कहती हूं 'क्यों नहीं?' मुझे जाना चाहिए। इससे पहले मुझे इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कभी छुट्टी नहीं मिली, न ही मुझे अपने कोच और माता-पिता से आजादी मिली। वो हमेशा यही कहते थे कि ये कॉम्पिटिशन है, वो कॉम्पिटिशन है, इसलिए मैं हमेशा ट्रेनिंग करती रहती थी। अब जब मुझे इन कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिल रहा है तो मैं बहुत खुश हूं और मैं बहुत आभारी हूं कि मैं जहां भी जाती हूं मुझे इतना प्यार मिलता है। 

PM मोदी के साथ मनु भाकर (INSTAGRAM)

बता दें कि 22 वर्षीय मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में तहलका मचाया था। उन्होंने दो मेडल जीतकर इतिहास रचा था। दरअसल वो आजाद भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी थीं, जिसने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

ये भी पढ़ें- स्टार क्रिकेटर Rinku Singh ने ऐसा कौन सा टैटू बनवाया कि फैंस बोले- भगवान पर भरोसा, अपने कर्म करो…

अपडेटेड 17:09 IST, September 24th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: