Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:12 IST, January 19th 2025

पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का मुकुट मणि - राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का मुकुट मणि बताते हुए कहा कि इसके बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है।

राजनाथ सिंह | Image: X- Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का मुकुट मणि बताते हुए कहा कि इसके बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की साजिश जारी रखने का भी आरोप लगाया।

सिंह जौनपुर जिले के निजामुद्दीनपुर गांव में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां वह भाजपा नेता जगत नारायण दुबे के घर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, 'यह (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) भारत का मुकुट मणि है और जम्मू कश्मीर इसके बिना अधूरा है।'

रक्षा मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान के लिए यह एक विदेशी क्षेत्र से अधिक कुछ नहीं है। वह इसका इस्तेमाल आतंक को शह देने व भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए कर रहा है। वहां आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड को नष्ट किया जाना चाहिए अन्यथा इसका उचित जवाब दिया जाएगा।”

रक्षा मंत्री ने कथित भारत विरोधी बयानबाजी के लिए पाकिस्तानी नेता अनवर-उल-हक पर भी निशाना साधा। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान वहां लोगों को धर्म के नाम पर भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है और वहां के निवासियों पर अत्याचार करता है।

सिंह ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत सबसे बड़ी डिजिटल अर्थव्यवस्था बन चुका है और हम 2047 तक भारत को विकसित देश बनाएंगे।” उन्होंने कहा कि आज भारत कुछ बोलता है, तो सारी दुनिया कान खोल कर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है। सिंह ने कहा, “आज देश के युवाओं को भारत का इतिहास पढ़ना चाहिए, हमारे इतिहास में हर क्षेत्र में भारत की उपलब्धि व्याप्त है।”

अपडेटेड 19:12 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: