Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:02 IST, December 15th 2024

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, हेड-स्मिथ ने ठोका शतक

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोककर महफिल लूटी।

Reported by: Digital Desk
Travis Head and Mitchell Marsh | Image: Associated Press

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोककर महफिल लूटी। स्टीव स्मिथ ने भी लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की और शतक जड़ा। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने भी कमाल किया और 5 विकेट अपने नाम किए।

शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (152) और दिग्गज स्मिथ स्मिथ (101) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 405 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट लिये।  दिन का खेल खत्म होते समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का शतक

श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। नीतिश कुमार रेड्डी (65 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद सिराज (97 रन पर एक विकेट) को एक विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में प्रभावी प्रदर्शन किये लेकिन हेड के क्रीज पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाये 27 ओवर में 130 रन जोड़ कर वापसी की।   टी ब्रेक के बाद हेड और स्मिथ ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन जुटाये।

कप्तान रोहित शर्मा ने दिन की आखिरी सत्र में रविंद्र जडेजा और रेड्डी से गेंदबाजी करना शुरू किया। क्रीज पर समय बिता चुकी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। इस दौरान रोहित ने रेड्डी की गेंद पर हेड का मुश्किल कैच टपका कर जीवन दान भी दिया। हेड इस समय 112 रन पर खेल रहे थे।

स्टीव स्मिथ ने पारी के 82वें ओवर में आकाश दीप के खिलाफ चौका लगाने के बाद एक रन दौड़कर पिछली 26 पारियों में अपना पहला सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके जड़े। स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 33वां शतक है। वह स्टीव वॉ (32) को पीछे छोड़कर रिकी पोंटिंग (41) के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।

बुमराह ने रोहित के हाथों कैच कराकर स्मिथ की 190 गेंद की पारी को खत्म किया। उन्होंने इसके बाद मिचेल मार्श (पांच) को पवेलियन की राह दिखाने के बाद हेड को आउट कर टेस्ट में 12वीं बार पारी में पांच विकेट पूरे किये। हेड ने 160 गेंद की पारी में 18 चौके लगाये।

एडीलेड टेस्ट मैच में शतकीय पारी (140 रन) से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले हेड ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के खिलाड़ी आसानी से रन बनाये।  बायें हाथ के इस बल्लेबाज को गैप ढूंढने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने पारी के 69वें ओवर में बुमराह के खिलाफ तीन रन लेकर लगातार दूसरा और टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया।

हेड की पारी की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने शॉट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने इस तरह की गेंदों को तब आजमाना शुरू किया जब हेड परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा चुके थे। पिछले कुछ मैचों से लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे स्मिथ ने भी धैर्य और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए हेड का अच्छा साथ दिया।

इससे पहले बुमराह ने दिन की शुरुआत में दो विकेट झटक कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (नौ) को चलता किया तो वहीं  रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को आउट किया।

मैच के शुरुआती दिन का ज्यादातर खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे से की और बुमराह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाने में ज्यादा देर नहीं लगायी। उन्होंने दिन के चौथे ओवर में ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बुमराह ने इस श्रृंखला में ख्वाजा को तीसरी बार आउट किया तो वही पंत ने टेस्ट में अपना 150 वां कैच पकड़ा।

भारतीय गेंदबाजी के अगुआ बुमराह ने अपने अगले ओवर में मैकस्वीनी को पवेलियन की राह दिखायी। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गयी। शुरुआती सफलता के बाद भारत दबाव बनाए रखने में सफल रहा लेकिन स्मिथ और लाबुशेन ने क्रीज पर समय बिताने के लिए रक्षात्मक खेल का सहारा लिया।

बुमराह को गेंदबाजी से विश्राम देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद रेड्डी को थमाई और इस हरफनमौला खिलाड़ी ने लाबुशेन की 55 गेंद तक चली सतर्क पारी का अंक किया। लाबुशेन ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरे स्लिप में कोहली ने अच्छा कैच लपका।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 75 रन पर तीन विकेट गंवा कर मुश्किल में थी। पिछले मैच के शतकवीर ट्रेविस हेड ने क्रीज पर आते ही कुछ अच्छे शॉट खेले और ऑस्ट्रेलिया ने रनों का शतक पूरा किया। दोनों के इसके बाद धैर्य और आक्रमण का शानदार मिश्रण दिखाते हुए दबदबा कायम किया।

स्मिथ और हेड के पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर कैरी ने 47 गेंद में नाबाद 45 रन के साथ तेजी से रन जुटाये। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस (20 ) के साथ सातवें विकेट के लिए 58 रन जोड़ने के बाद स्टार्क के साथ 20 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। मैच के अगले तीन दिन बारिश से प्रभावित होने का पूर्वानुमान है ऐसे ऑस्ट्रेलिया तेजी से कुछ और रन जुटा कर पारी घोषित करना चाहेगा। पांच मैचों की यह श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है।

इसे भी पढ़ें: Bumrah: जस्सी जैसा कोई नहीं... करिश्माई स्पेल डाल दूर की रोहित की टेंशन! 12वीं बार किया ये कारनामा


 

Updated 14:02 IST, December 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.