पब्लिश्ड 17:46 IST, December 15th 2024
Maharashtra Cabinet: शिवेंद्र राजे से सामंत, अदिति तटकरे तक, महाराष्ट्र में कौन-कौन बना मंत्री; List
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में एनसीपी के विधायक हसन मुश्रिफ एकमात्र मुस्लिम मंत्री बने हैं। उसके अलावा मुंडे फैमिली से दो चेहरे मंत्रीमंडल में शामिल हुए हैं।
- भारत
- 2 min read
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। नागपुर के राजभवन में नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल में एनसीपी के विधायक हसन मुश्रिफ एकमात्र मुस्लिम मंत्री बने हैं। उसके अलावा मुंडे फैमिली से दो चेहरे मंत्रीमंडल में शामिल हुए हैं। पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल किया गया है।
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे और महायुति (बीजेपी- शिवसेना और एनसीपी) गठबंधन को बहुमत मिला। 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री की शपथ ली। एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बने हैं। फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है।
महाराष्ट्र के नए मंत्रियों की लिस्ट
चंद्रशेखर बावनकुले- बीजेपी
राधाकृष्ण विखे पाटील- बीजेपी
हसन मुश्रिफ- एनसीपी
चंद्रकांत पाटिल- बीजेपी
गिरीश महाजन- बीजेपी
गुलाबराव पाटिल- शिवसेना
गणेश नाइक- बीजेपी
दादा भुसे- शिवसेना
संजय राठौड़- शिवसेना
धनंजय मुंडे- एनसीपी
मंगल प्रसाद लोढ़ा- बीजेपी
उदय सामंत- शिवसेना
जयकुमार रावल- बीजेपी
पंकजा मुंडे- बीजेपी
अतुल सावे- बीजेपी
अशोक उईके- बीजेपी
शंभूराज देसाई- शिवसेना
आशीष शेलार- बीजेपी
दत्तात्रय भरणे- एनसीपी
अदिती तटकरे- एनसीपी
शिवेंद्र राजे भोसले- बीजेपी
माणिकराव कोकाटे- एनसीपी
नरहरि झिरवाल- एनसीपी
संजय शिरसाट- शिवसेना
संजय सावकारे- बीजेपी
जयकुमार गोरे- बीजेपी
प्रताप सरनाईक- शिवसेना
बाबासाहेब मोहनराव पाटील- एनसीपी
नितेश राणे- बीजेपी
प्रकाश आबिटकर- शिवसेना
माधुरी मिसाल- बीजेपी
मकरंद पाटील- एनसीपी
भरत गोगावाले- शिवसेना
आकाश फुंडकर- बीजेपी
आशीष जायसवाल- शिवसेना
पंकज राजेश भोयर- बीजेपी
मेघना बोर्डिकर- बीजेपी
इंद्रनील नाईक- एनसीपी
योगेश कदम- शिवसेना
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की एक फोन कॉल ने मेरा नजरिया बदल दिया, जब न चाहते हुए भी फडणवीस बने डिप्टी सीएम, खोला बड़ा राज
अपडेटेड 18:06 IST, December 15th 2024