Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:09 IST, December 15th 2024

'झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे!' रोहिंग्याओं को लेकर AAP के आरोपों को हरदीप सिंह पुरी ने किया खारिज

रोहिंग्याओं को लेकर दिल्ली में AAP-BJP आमने-सामने हैं। बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर AAP के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

Reported by: Kanak Kumari Jha
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी | Image: ANI

आम आदमी पार्टी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोहिंग्याओं को बसाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आप पर पलटवार किया है। बता दें, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने को लेकर आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आप पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे! जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है। अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ घुसपैठियों को ₹10,000 देने वाले केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल को अफवाह गैंग का मुखिया बताया

केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल को अफवाह गैंग का मुखिया बताया और आगे लिखा, "अफवाह गैंग के मुखिया केजरीवाल जी को मेरा पुराना ट्वीट दिख गया लेकिन महज कुछ ही घंटे बाद उसका स्पष्टीकरण नहीं दिखा और ना ही वो कोई ऐसा रोहिंग्या ला पाए जिसको कहीं कोई मकान मिला हो। खैर, दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने की मंशा रखने वाले, शराब घोटाले में जेल जा चुके और शीश महल बनवाने वाले केजरीवाल जी का कुछ ऐसी ही बेबुनियाद बयानबाजी कर पलटने और कोर्ट में माफी मांगने का इतिहास रहा है।"

बांसुरी स्वराज ने सीएम आतिशी पर किया पलटवार

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सीएम आतिशी को घेरते हुए लिखा, "दिल्ली के लोग ईमानदारी और जवाबदेही के हकदार हैं, न कि ध्यान भटकाने वाले आरोपों और दोषारोपण की राजनीति के। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप अपने सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए नागरिकों को ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर गुमराह कर रही हैं। दिल्ली में किसी भी रोहिंग्या अवैध प्रवासी को ईडब्ल्यूएस मकान आवंटित नहीं किया गया है। गृह मंत्रालय ने 17 अगस्त 2022 की अपनी प्रेस विज्ञप्ति में इस मुद्दे को स्पष्ट कर दिया है।"

उन्होंने आगे कहा कि यदि आप मुख्यमंत्री के रूप में इन तथ्यों से अनजान हैं, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। और यदि आप इन तथ्यों को जानती हैं, तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि गलत जानकारी फैलाना और विभाजन पैदा करना बंद करें। हकीकत यह है कि आपकी सरकार ने रोहिंग्याओं के बसने में मदद की है—उन्हें पानी, बिजली और यहां तक कि ₹10,000 की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की है।

'रोहिंग्याओं को दी जा रही सभी सहायता तुरंत बंद करें'

भाजपा सांसद ने कहा, "मुख्यमंत्री जी, दिल्ली के लोग समझदार हैं और सब कुछ देख रहे हैं। वे इन प्रयासों को अच्छी तरह समझते हैं, जो असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किए जा रहे हैं—चाहे वह सरकार की विफलताएं हों, घोटाले हों, चरमराता बुनियादी ढांचा हो, या उनकी रोजमर्रा की परेशानियां। दिल्ली की प्रगति और सद्भाव के लिए, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि रोहिंग्याओं को दी जा रही सभी तरह की सहायता तुरंत बंद करें और दिल्ली के नागरिकों की वास्तविक समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करें। दिल्ली को ऐसा नेतृत्व चाहिए जो उनकी भलाई को राजनीति से ऊपर रखे।"

इसे भी पढ़ें: महिला योजना को लेकर तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, बोले- 'बाबू-माई से पूछिए 15 साल अपहरण का उद्योग...'

Updated 19:09 IST, December 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.