Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:02 IST, October 1st 2024

China Open: अल्काराज की सिन्नेर से होगी खिताबी भिड़ंत, पेगुला बाहर

शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिन्नेर चीन ओपन टेनिस के फाइनल में कार्लोस अल्काराज से खेलेंगे जिन्होंने चीन के बू युचाओकेते को 6-3, 7-6 से हराया।

कार्लस अल्काराज | Image: AP Photo/Andy Wong

Tennis News: शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिन्नेर चीन ओपन टेनिस के फाइनल में कार्लोस अल्काराज से खेलेंगे जिन्होंने चीन के बू युचाओकेते को 6-3, 7-6 से हराया। इससे पहले स्पेन के अल्काराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 7 -5, 6-3 से शिकस्त दी। 

महिला वर्ग में पाउला बाडोसा ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली जेसिका पेगुला को 6-4, 6-0 से हराकर डब्ल्यूटीए 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शुरुआती सेट में 1-3 से पिछड़ने के बाद दुनिया की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी बाडोसा ने वापसी करते हुए तीसरे नंबर की खिलाड़ी पेगुला को हराया।

बाडोसा क्वार्टर फाइनल में चीन की 35 वर्षीय झांग शुआई से भिड़ेंगी जिन्होंने पोलैंड की मैग्डेलेना फ्रेच को 6-4, 6-2 से हराया। रैंकिंग में 595वें स्थान की खिलाड़ी झांग ने लगातार 24 मैच हारने के बाद चीन ओपन में प्रवेश किया था लेकिन उन्होंने इस हफ्ते खेले चार मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है।

वहीं 115वें नंबर की यूक्रेन की यूलिया स्टारोडुबत्सेवा ने भी 14वीं रैंकिंग वाली अन्ना कालिन्स्काया को 7-5, 6-0 से हराकर उलटफेर किया। यूलिया क्वार्टर फाइनल में चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका और छठी रैंकिंग वाली कोको गॉफ के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- मॉल में घुमाया, शॉपिंग कराई... जब लंबे समय बाद बेटी से मिले मोहम्मद शमी तो यूं लुटाया प्यार, VIDEO

Updated 23:02 IST, October 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.