Published 10:18 IST, December 18th 2024
Kharmas: इस दिन खत्म होगा खरमास, जानिए कब शुरू होंगे मांगलिक कार्य, नोट करें 2025 के विवाह मुहूर्त
Vivah Muhurat After Kharmas: आइए जानते हैं कि खरमास किस तारीख को खत्म होगा और 2025 में विवाह कार्यक्रम के लिए शुभ मुहूर्त किन तारीखों को है।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 2 min read
Vivah Muhurat After Kharmas 2024: हिंदू धर्म में खरमास के महीने को बेहद खास माना जाता है। खरमास के दौरान सभी तरह के शुभ-मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है। ऐसे में सनातन धर्म के लोगों के लिए ये महीना काफी महत्वपूर्ण होता है। खास बात ये है कि खरमास साल में 2 बार लगता है। पंचांग के अनुसार, इस साल का आखिरी खरमास 15 दिसंबर से शुरू हो चुका है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि खरमास का समापन कब होगा और विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए साल 2025 में क्या-क्या मुहूर्त हैं।
खरमास के समापन की तारीख (Kharmas ki samapan date)
15 दिसंबर से शुरू हो चुके खरमास का समापन नए साल यानी 2025 में होगा। जिसके बाद दोबारा से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। दरअसल, सूर्य देव जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो उस समय खरमास का समापन हो जाएगा। ऐसे में नए साल 2025 में सूर्य देव मकर राशि में मंगलवार, 14 जनवरी को प्रवेश करेंगे, उस दिन खरमास का समापन हो जाएगा। इसके बाद से हर तरह के मांगलिक कार्यों की शुरुआत फिर से हो जाएगी।
खरमास खत्म होते ही विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। आइए जानते हैं कि खरमास के बाद साल 2025 में किस-किस तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat 2025) पड़ रहे हैं।
साल 2025 में विवाह की शुभ तिथि और मुहूर्त (Vivah Muhurat 2025 Date)
जनवरी 2025
16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 तारीख।
फरवरी 2025
2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25 तारीख।
मार्च 2025
1, 2, 6, 7, 12 तारीख।
अप्रैल 2025
14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 तारीख।
मई 2025
1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28 तारीख।
जून 2025
2, 4, 5, 7, 8 तारीख।
फिर इन चार महीनों के लिए रुक जाएंगे शुभ कार्य
जून के बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शादी व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, क्योंकि जून में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे। इसके बाद सीधे नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी।
नवंबर 2025
2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30 तारीख।
दिसंबर 2025
4, 5, 6 तारीख।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 10:18 IST, December 18th 2024