Published 13:31 IST, December 18th 2024
रिटायरमेंट से पहले ड्रेसिंग रूम में रोए रवि अश्विन! कोहली ने लगाया गले, भावुक कर देगा ये VIDEO
Ravichandran Ashwin News: ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद बारिश के बीच अश्विन को भावुक देख कमेंटेटर भी हैरान हो गए। विराट कोहली ने दिग्गज स्पिनर को गले लगाया।
- खेल
- 3 min read
Ravichandran Ashwin Gets Emotional: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में एक रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। दिग्गज क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सबको हैरान कर दिया। अश्विन का ये निर्णय चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और शृंखला के बीच अश्विन संन्यास का फैसला करेंगे इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
हालांकि, यकीन मानिए अश्विन के लिए भी भारतीय टीम का साथ छोड़ना आसान नहीं था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा। इस मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। मैच के बाद जब कैमरे का फोकस टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में गया तो वहां दो अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और आर अश्विन गंभीर बातचीत करते नजर आए। तब तक भी किसी को उम्मीद नहीं थी कि स्टार स्पिनर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
भावुक हुए अश्विन तो कोहली ने लगाया गले
ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद बारिश के बीच अश्विन को भावुक देख कमेंटेटर भी हैरान हो गए। सभी ने कहा कि लगता है कुछ गंभीर और इमोशनल बातचीत चल रही है । अश्विन उस समय विराट कोहली से बात कर रहे थे और शायद ये बता रहे थे कि आज टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में उनका आखिरी दिन है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी 14 सालों से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। बातचीत के दौरान अश्विन की आंखें नम हो गई, हालांकि उन्होंने अपनी भावनाओं को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की। अपने पुराने साथी को इमोशनल होते देख विराट कोहली भी भावुक हो गए और उन्हें गले से लगा लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है और फैंस भी इसे देखकर भावुक हो रहे हैं।
अश्विन के संन्यास पर रोहित ने क्या कहा?
ब्रिस्बेन टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ अश्विन को देख सब हैरान हो गए क्योंकि वो इस मुकाबले में खेले भी नहीं थे। फिर अश्विन ने कहा, ''मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा. आज एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरे लिए आखिरी दिन है।''
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक करार देते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जब मैं पर्थ टेस्ट के बीच ड्रेसिंग रूम में पहुंचा तो सुना कि अश्विन रिटायरमेंट लेने वाले हैं। मैंने उनसे कहा कि एडिलेड टेस्ट तक ऐसा नहीं करें।
आर अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
रविचंद्रन अश्विन सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप स्पिनरों में से एक रहे हैं। स्टार स्पिनर वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा भी थे। दाएं हाथ के स्पिनर भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 मैच खेले हैं और 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20I में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
इसे भी पढ़ें: 'मेरे अंदर क्रिकेट बाकी लेकिन...' भावुक हुए अश्विन, टेस्ट सीरीज के बीच आखिर क्यों लिया संन्यास?
Updated 13:31 IST, December 18th 2024