Published Dec 18, 2024 at 1:31 PM IST
Indore में भीख देने पर खैर नहीं, दर्ज होगी FIR
Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ये नया नियम लेकर आया है. नए साल यानी 1 जनवरी से ये नियम लागू हो जाएगा. इंदौर के अधिकारी बालिग भिखारियों को भीख देते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे. बच्चों को भीख देना या उनसे सामान खरीदना पहले से ही प्रतिबंधित है और अब बालिग भिखारियों को भी भीख देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इंदौर में अब भीख देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो लोग सड़कों पर भिखारियों को भीख देंगे, उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।