पब्लिश्ड 13:28 IST, December 18th 2024
'महाकुंभ का होगा बड़ा उपहार', विधानसभा सत्र के बीच मायावती ने की योगी सरकार से अपील
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को विधानसभा के चालू सत्र में कुछ योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जिनसे गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके।
- भारत
- 1 min read
Mayawati appeal to Yogi Government: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को विधानसभा के चालू सत्र में कुछ योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जिनसे गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके।
मायावती ने 'एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘उत्तर प्रदेश में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके।'’’ उन्होंने कहा,''इससे इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील है।''
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बसपा का सिर्फ एक सदस्य है।
यह भी पढ़ें: प्यार का झांसा देकर धर्मांतरण का खेल, ड्रग्स देकर रेप करता था फराज... युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:28 IST, December 18th 2024