Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:38 IST, December 16th 2024

Sambhal Temple: संभल में 68 तीर्थ और 19 कुआं... प्रशासन का एक्शन रहेगा जारी, 3 खंडित मूर्तियां बरामद

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि 2 हफ्ते से टीम खुदाई कर रही है। लोगों से अपील है कोई प्राचीन धरोहर मिलती है तो अवगत कराएं। जो भी मिलेगा उसे संरक्षित करेंगे।

Reported by: Deepak Gupta
Sambhal temple | Image: PTI

Sambhal Mandir News: उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई के दौरान मूर्तियां निकलने पर डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि कल 10-12 फीट खुदाई की गई तो वहां से एक मूर्ति निकली थी, आज जब और खुदाई की गई तो दो और मूर्तियां निकली हैं। अबतक कुल तीन मूर्तियां निकली हैं।

संभल के डीएम ने कहा कि संभल नगर में 68 तीर्थ और 19 कूप माने जाते हैं, जिनको लेकर जिला प्रशासन खोज में जुटा है। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान डूंगर सराय मोहल्ले में एक और प्राचीन कुआं मिला है। लापरवाही या अतिक्रमण के कारण कुएं को दबा दिया गया था, हम वाटर बॉडीज को भी रिकरव करेंगे। पूरे एरिया को प्रोटेक्ट किया गया है। कुंए के अंदर से जो कचड़ा है उसे निकालने का काम किया जा रहा है।

अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी- डीएम संभल

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि दो हफ्ते से टीम खुदाई कर रही है। लोगों से अपील है कोई प्राचीन धरोहर मिलती है तो अवगत कराएं। जो भी मिलेगा उसे हम संरक्षित करेंगे, क्योंकि ये हमारी प्राचीन धरोहर हैं। जो अवैध निर्माण करेगा उसे नोटिस दिया जाएगा। ये रेग्यूलर चलने वाली कार्रवाई हैं किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

संभल में खुदाई के दौरान मिलीं 3 मूर्तियां

संभल में 46 साल से बंद पड़े इस मंदिर में पहले शिवलिंग और अब कुएं की खुदाई के दौरान भगवान की 3 मूर्तियां मिली हैं। ये प्रतिमा भगवान गणेश, कार्तिकेय और पार्वती जी की बताई जा रही है। इस बीच संभल में मिले इस मंदिर से जुड़ी एक रिपोर्ट भी सौंपी गई है। मंदिर 46 सालों से बंद पड़ा था। ऐसा कहा जा रहा है कि दंगों के बाद जब हिंदू पलायन कर रहे थे, तब से ये मंदिर बंद था। हालांकि अब इसे दोबारा खोला गया है और मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हुई।

संभल जिला प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट

संभल जिला प्रशासन ने इस मंदिर, कुएं और मूर्तियों से जुड़ी रिपोर्ट शासन को भेजी। मंदिर कैसे मिला, मंदिर को कैसे अतिक्रमण में दबाया गया था और कुआं कैसे अतिक्रमण कर छिपा दिया गया था, इस सबकी जानकारी इस रिपोर्ट के जरिए शासन को दी गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में कुएं की खुदाई के दौरान मिली मूर्तियों का भी जिक्र किया है।

इसे भी पढ़ें: Sambhal: 46 साल बाद खुला मंदिर, खुदाई में भगवान की 3 मूर्तियां, 5 पन्नों की रिपोर्ट; अबतक क्या हुआ?
 

Updated 16:38 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.