Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:36 IST, December 17th 2024

30 मिनट खड़े होकर काम करने की सजा, नोएडा प्राधिकरण के CEO ने कर्मचारी को सिखाया सबक;जानिए पूरा मामला

नोएडा में एक बुजुर्ग व्यक्ति कुछ कागजी काम के लिए आवासीय भूखंड विभाग में गए थे, लेकिन वो काफी देर तक खड़े रहे और कर्मचारी बैठे रहे। जिससे CEO नाराज हो गए।

Reported by: Digital Desk

Noida News: अगर आप कभी किसी काम से सरकारी दफ्तर गए हैं, तो आपको पता होगा कि अक्सर सरकारी दफ्तरों में काम के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर लोग बहुत परेशान हो जाते हैं। नोएडा में आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों को बुजुर्ग के काम को लटकाया भारी पड़ गया। काम में लापरवाही बरतने से नाराज अथॉरिटी के CEO डॉ. लोकेश एम ने कर्मचारियों को खड़े रहने की सजा दी।

कर्मचारियों के रवैये से नाराज नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉ. लोकेश एम ने नोएडा अथॉरिटी के रेजिडेंशियल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को स्कूली बच्चों की तरह खड़े रहकर 30 मिनट तक काम करने की सजा सुनाई। नोएडा प्राधिकरण के CEO ने बुजुर्ग को इंतजार कराने से नाराज होकर ये सबक सिखाया है। इस दौरान ऑफिस में कर्मचारी बच्चों की तरह खड़े हुए नजर आए। 

CEO की बात न मानना पड़ा भारी

दरअसल, एक बुजुर्ग व्यक्ति कुछ कागजी काम करवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग पहुंचे थे। जहां वो एक घंटे से ज्यादा समय तक खड़े रहे। ऑफिस में कर्मचारी आराम से बैठे रहे और बुजुर्ग खड़े रहे। CEO ने CCTV में बुजुर्ग को खड़ा देख कर्मचारियों से विभाग में संदेश भी भेजा था कि इनका काम कर दें और खड़ा ना रखें, लेकिन इसके बाद भी करीब 15 मिनट बाद तक बुजुर्ग अपने काम के लिए खड़े रहे। इस पर CEO को गुस्सा आ गया और मौके पर पहुंचकर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद पूरे विभाग के कर्मचारी अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर काम करते नजर आए।

65 CCTV से निगरानी 

नोएडा प्राधिकरण में करीब 65 CCTV से निगरानी रखी जाती है। ये कैमरे हर विभाग के अलावा आने-जाने वाले रास्तों पर भी लगाए गए हैं। इन सभी CCTV का कंट्रोल रूम नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के कमरे में है। CEO इन कैमरों की मदद से खुद सभी विभागों पर निगरानी रखते हैं। रोजाना की तरह सोमवार को भी प्राधिकरण के CEO कैमरों से निगरानी कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने बुजुर्ग को खड़े देखा। जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें: UP: मिर्जापुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने को लेकर विवाद, प्रशासन ने कब्जा हटवाया

Updated 17:50 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.