Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:26 IST, March 29th 2024

बाबू रूह तो रहेगी, बॉडी चली जाएगी... मुख्‍तार की वो आखिरी कॉल; जिसमें थर्र-थर्र कांप रहा माफिया

वायरल वीडियो मुख्तार की मौत से 1 या 2 दिन पहले का बताया जा रहा है। इसमें मुख्तार अपनी खराब हालत के बारे में बता रहा है।

Reported by: Ankur Shrivastava
मुख्तार अंसारी की आखिरी कॉल | Image: pti

Mukhtar Ansari Last Call: कुख्‍यात माफिया मुख्‍तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब मुख्‍तार अंसारी का एक ऑडियो सामने आया है जिसे मौत से पहले का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में माफिया और उसके बेटे उमर अंसारी के साथ फोन पर हुई बातचीत है।

वायरल वीडियो मुख्तार की मौत से 1 या 2 दिन पहले का बताया जा रहा है। इसमें मुख्तार अपनी खराब हालत के बारे में बता रहा है। बेटा उमर बोलता है- आप हिम्मत बनाए रखिए पापा। आपसे ज्यादा हिम्मत किसके पास है। कुछ भी करके 1-2 दिन में बात कर लिया करिए। इंशाअल्लाह हम लोग जल्द ही हज करेंगे। हम जल्द ही आपके लिए खजूर और जमजम लेकर आएंगे।

ऑडियो में क्या सुनाई दे रहा

ऑडियो में मुख्‍तार अपने बेटे उमर से कहा रहा है- हम खड़े नहीं हो पा रहे हैं। शरीर में हिम्मत ही नहीं बची है। मैं बोल भी नहीं पा रहा हूं। लग नहीं रहा है कि ज्यादा बच पाएंगे। सिर्फ एक वक्त की ही नमाज पढ़ पा रहा हूं। बहुत बेहोशी टाइप की हो जा रही है। मैंने 18 मार्च से ही रोजा नहीं रखा है। फिर इसपर उमर कहता है- हिम्मत रखिए पास अल्लाह सब ठीक करेंगे। इसपर मुख्‍तार कहता है- रूह रहेगी बाबू, भले बॉडी चली जाए।

ऑडियो में जहर का जिक्र नहीं

इसपर आगे उमर कहता सुनाई पड़ रहा है कि हम लोग जल्दी मिलने आएंगे। ऑर्डर मिल जाएगा तो तुरंत ही आएंगे। हालांकि इस पूरे बातचीत में कहीं भी जहर देने की बात नहीं कही गई है, जैसा अंसारी के परिजन दावा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- दुनिया समझ रही थी कश्ती भंवर में है...जब बिना नाम लिए मुख्तार अंसारी ने CM योगी को दिया था चैलेंज!

अपडेटेड 13:34 IST, March 29th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: