पब्लिश्ड 19:05 IST, January 6th 2025
संभल मस्जिद के सामने थाना बनने पर ओवैसी ने किया था बड़ा दावा, अब धर्मगुरु मौलाना अब्बास ने मुस्लिम नेताओं पर साधा निशाना
प्रयागराज महाकुंभ मेले की जमीन को वक्फ बोर्ड की 55 बीघा जमीन बताए जाने पर मौलाना अब्बास ने कहा कि कुंभ मेले की तैयारी को लेकर जो बयानबाजी हो रही है वो गलत है।
- भारत
- 3 min read
Mahakumbh 2025 : संभल में विवादित जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस की जमीन पर पहले से विवाद छिड़ा हुआ था। अब प्रयागराज में जिस जमीन पर कुंभ का मेला लग रहा है उसको लेकर भी विवाद बढ़ने लगा है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रयागराज निवासी सरताज का हवाला देते हुए कहा था कि जिस जमीन पर कुंभ मेले की तैयारियां की जा रही हैं, वो 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है। इसके बाद हिंदू पक्ष तरफ से भी दमदार पलटवार हुआ था।
संभल में बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी की जमीन पर असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि जामा मस्जिद के सामने जिस जमीन पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वो जमीन वक्फ की है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।’ उन्होंने जमीन का वक्फनामा भी दिखाया था।
कुंभ की जमीन पर विवाद
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि 'कुंभ मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, ये जमीन करीब 55 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, कुंभ मेले के सारे इंतजाम सामियाना, तंबू वगैरह इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।'
धर्मगुरु मौलाना अब्बास ने दिया जवाब
असदुद्दीन ओवैसी ने जहां पुलिस चौकी की जमीन को वक्फ का बताया, तो मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ की जमीन पर वक्फ का दावा दिया। अब ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने दोनों को आईना दिखाया है। कुंभ के मेले की जगह को वक्फ बोर्ड की 55 बीघा जमीन बताए जाने पर मौलाना अब्बास ने कहा कि कुंभ मेले की तैयारी को लेकर जो बयानबाजी हो रही है वो गलत है। अगर जमीन वक्फ की है, तो क्या श्रद्धालु उसे अपने घर ले जाएंगे? इंसानियत के नाते हिंदू और मुसलमान को एक-दूसरे के साथ खड़ा रहना चाहिए।
कुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर 'घमासान'
4 नवंबर को प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हुई थी। जिसमें साधु-संतों ने प्रस्ताव पास किया कि महाकुंभ मेले में सिर्फ सनातनियों को ही प्रवेश दिया जाए। कोई भी मुखौटा लगाकर गलत तरीके से कुंभ मेले में प्रवेश कर सनातन संस्कृति और परंपरा को दूषित कर सकता है। साधु-संतों ने आशंका जताई थी कि कोई शरारती तत्व शुद्धता को भंग कर सकता है। उज्जैन निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि महाराज ने भी मांग की है कि महाकुंभ में मुस्लिम प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में रो पड़ीं दिल्ली CM आतिशी, पिता पर रमेश बिधूड़ी के बयान ने किया भावुक
अपडेटेड 19:57 IST, January 6th 2025