पब्लिश्ड 23:32 IST, January 7th 2025
दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 29 लाख रुपये का सोना बरामद
दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री के पास से 29 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है।
- भारत
- 1 min read
दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री के पास से 29 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है। यात्री ने कपड़ों के बटन में सोना छिपाया हुआ था। सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि आरोपी सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा से यहां आया था, जिसके बाद उसे रोका गया।
सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अधिकारियों ने ‘स्पॉट प्रोफाइलिंग’ तकनीक के जरिए ‘ग्रीन चैनल’ निकास पर यात्री को चिह्नित किया। उसके सामान की जांच करने पर संदिग्ध तस्वीरें सामने आईं।’’
उसने कहा, ‘‘यात्री किसी भी तरह की आवाज हुए बिना डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) को पार कर गया था, लेकिन उसके सामान की सही से जांच करने पर चांदी की परत चढ़े हुए 201 छल्ले बरामद किए गए। ये छल्ले सोने के लग रहे थे और इन्हें बहुत ही चतुराई से कपड़ों के धातु बटनों के रूप में छिपाया गया था।’’
विभाग ने बताया कि धातु के रूप में छिपाए गए छल्लों में 24 कैरट का सोना है और इनका कुल वजन 379 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये है।
अपडेटेड 23:32 IST, January 7th 2025