पब्लिश्ड 23:12 IST, January 7th 2025
दिल्ली : उपराज्यपाल ने वेतन भुगतान के लिए डीएसएफडीसी को अनुदान जारी करने को मंजूरी दी
Delhi: एलजी वी के सक्सेना ने दिल्ली अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के लिए निगम को अनुदान जारी करने की मंजूरी दे दी है।
- भारत
- 1 min read
Delhi: उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (डीएसएफडीसी) के कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के लिए निगम को अनुदान जारी करने की मंजूरी दे दी है। राज निवास ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। राज निवास के मुताबिक यह मंजूरी सोमवार को दी गयी।
इसमें कहा गया है कि उपराज्यपाल ने सरकार से अब बंद हो चुके निगम के पुनरुद्धार के लिए ठोस योजना बनाने को भी कहा है। उपराज्यपाल ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इस निगम की मौजूदा स्थिति के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की आलोचना की।
डीएसएफडीसी सबसे अधिक हाशिए पर पड़े अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यकों और शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करता था। डीएसएफडीसी के कर्मचारियों को जनवरी 2024 से वेतन नहीं मिला है।
अपडेटेड 23:12 IST, January 7th 2025