पब्लिश्ड 22:40 IST, January 7th 2025
UP: ससुर-बहू के बीच था शारीरिक संबंध, सास ने हमबिस्तर पकड़ा तो दोनों ने मिलकर मार डाला; फिर जो हुआ...
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे।
- भारत
- 3 min read
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे। जब इस बात की भनक सास को हुई तो ससुर ने बहू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। जुर्म को छिपाने के लिए बहू ने सास के किसी और के साथ फरार होने की कहानी रच डाली। ससुर ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज करवा दी।
छानबीन में पुलिस को घर के पास बने शौचालय की टंकी से जब लाश बरामद हुई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने ससुर और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में प्रयोग किए गए ईंट और लकड़ी के टुकड़े को बरामद कर लिया गया है।
दो साल से था ससुर और बहू का अवैध संबंध
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में घर से गुरूवार की शाम से चौकीदार घुरहू यादव की पत्नी गीता देवी (50) गायब थी। उसकी बहू गुड़िया ने अपने अपने पति दीपक को बताया कि कोई अनजान व्यक्ति बाइक से आया था जिसके साथ सास गीता बैठकर चली गईं। काफी देर बाद भी गीता वापस नहीं लौटी तो घरवाले चिंता में पड़ गए।
रिश्तेदारों और गांव में तलाश के बाद पता नहीं चला तो घुरहू यादव ने शुक्रवार को पुलिस को गुमशुगी का तहरीर दे दिया। पुलिस छानबीन में लगी तो गीता की लाश शनिवार की सुबह दरवाजे पर बनी शौचालय की टंकी में मिली। खबर मिलते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई। टंकी का ढक्कन हटाकर लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूछताछ में खोला सारा राज
मामले मे एसपी संतोष मिश्रा द्वारा इस हत्या की खुलासे के लिए स्वाट, सर्विलांस सहित गठित तीन टीम ने पुलिस ने बहू मृतका के बेटे और पति चौकीदार से अलग-अलग पूछताछ भी की तो तीनों के बातों में काफी अंतर मिला। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को कड़ाई से पूछताछ किया तो पति घुरहू और बहू गुड़िया ने मुह खोल दिया। पुलिस के पूछताछ मे दोनो ने बताया कि दो वर्ष से एक दूसरे से अबैध संबंध चलता चला आ रहा था।
एक सप्ताह पूर्व मृतका गीता ने दोनो को अपत्तिजनक हालत मे देख लिया और विरोध करने लगी और विवाद शुरु हो गया। जिसके बाद बहू और ससूर रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली। गुरूवार की शाम दोनों ने गीता के रिर पर अधजली लकडी और ईट से वार कर मौत के घाट उतार दिया। शव को घर के शौचालय पानी टंकी मे छुपा दिया था।
पुलिस ने क्या कहा
इस संबंध मे पडरौना क्षेत्राधिकारी अभिषेक अजेय प्रताप सिंह ने बताया कि बहू और ससुर का अबैध संबंध था। रास्ते से हटाने के लिए सास को मौत के घाट उतार दिया। मामले मे संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अपडेटेड 22:40 IST, January 7th 2025