Mahakumbh 2025: महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और पवित्र धार्मिक आयोजन है। महाकुंभ में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु और साधु-संत भाग लेते हैं। यह आयोजन हर 12 वर्षों में आयोजित किया जाता है। महाकुंभ 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जाएगा। हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का खास महत्व और आस्था है। कहते हैं कि महाकुंभ में पवित्र नदियों में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं।