Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:36 IST, October 3rd 2024

तमिलनाडु के दो कॉलेजों और सात स्कूलों को मिली बम की झूठी धमकी

तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में जिले के नौ शैक्षणिक संस्थानों को बृहस्पतिवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में बम रखे गए हैं।

Bomb Threat in Trichy Schools | Image: PTI

तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में जिले के नौ शैक्षणिक संस्थानों को बृहस्पतिवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में बम रखे गए हैं। हालांकि, तलाशी के बाद बम की यह धमकी अफवाह निकली।

ई-मेल देखने के बाद, मणप्पराई स्थित कैंपियन स्कूल के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते ने स्कूल परिसर की तलाशी ली और बाद में इसी तरह का मेल पाने वाले अन्य संस्थानों में भी तलाशी ली गयी।

जिन संस्थानों को बम की धमकी मिली, उनमें सेंट जोसेफ कॉलेज, होली क्रॉस कॉलेज, मणप्पराई कैंपियन स्कूल, सम्मथ स्कूल, आर्कोट स्कूल, आचार्य स्कूल, कम्पन स्कूल, सेंट ऐनी स्कूल और राजम पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी अफवाह थी और कोई बम नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें: 'सावरकर खाते थे गोमांस, जिन्ना ने सूअर... कांग्रेस नेता का विवादित बयान

Updated 17:36 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.