Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:27 IST, December 17th 2024

UP में रोजगार को लेकर सदन में गरजे CM योगी, विपक्ष को आंकड़ों के साथ दिया जवाब

UP News: उत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा में दमकर बरसे। विपक्ष को आंकड़ों के साथ जवाब दिया।

Reported by: Digital Desk
UP सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: X- @myogiadityanath

UP News: भारत में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है। चाहे राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें या फिर आम नागरिकों के नजरिए से देखें, बेरोजगारी अहम मुद्दा है। किसी भी देश और वहां की सरकार के लिए बेरोजगारी एक गंभीर मुद्दा माना जाता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सदन में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जवाब दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है। दुनिया के अंदर उत्तर प्रदेश सबसे युवा राज्य है।

बेरोजगारी के सवाल का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह गंभीर मुद्दा है और बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है। हमारे राज्य की आबादी 25 करोड़ है। इस 25 करोड़ की आबादी में 56 से 60 फीसदी आबादी ऐसी है जो युवा है। दुनिया के अंदर उत्तर प्रदेश सबसे युवा राज्य है।"

उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में हमारी सरकार ने पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अध्यादेश पास किया है। सदन में विपक्ष के द्वारा जो तथ्य रखे गए हैं वह सही नहीं है। 69000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुए हैं और वह पिछले चार वर्षो से स्कूलों में पढ़ा भी रहे हैं।

UP में अबतक 156000 पुलिस की भर्ती हुई

CM योगी ने सदन में कहा, "उच्चतम न्यायालय ने जिन शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने के लिए कहा था उन शिक्षामित्र को भी एक उचित मानदेय पर हमारी सरकार ने रखा है। अब विभिन्न शिक्षण विभागों को मिलाकर एक नया शिक्षा चयन बोर्ड बनकर तैयार है। उत्तर प्रदेश पुलिस में 156000 पुलिस की भर्ती अब तक हो चुकी है। इनमें से 22700 महिलाएं हैं। पिछले 7 वर्षों में अलग-अलग विभागों में 7 लाख युवाओं की भर्ती की गई है।"

जनरल कैटेगरी में भी फिछड़ों की कराई गई भर्ती

उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षकों की भर्ती में करीब 32 हजार नौजवान पिछड़ी जाति के भर्ती हुए हैं। जबकि जनरल की भर्ती कम हुई है क्योंकि जनरल कैटेगरी में भी उनकी भर्ती कराई गई है। यह मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि यह उनकी आंखें खोलने के लिए है जो इस पर राजनीति करते हैं।

पब्लिक सर्विस कमिशन में फर्जी डिग्री वाला बना था अध्यक्ष: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रयागराज के पब्लिक सर्विस कमिशन में एक अयोग्य व्यक्ति को, जिसके पास फर्जी डिग्री थी, उसको रखा गया था। जिसके पास पीएचडी की फर्जी डिग्री थी वह उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बन गया था।"

उन्होंने कहा कि हम युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए जिले जिले में जाते हैं। यह जो 40 लाख करोड़ रुपए का निवेश है, यह 1 करोड़ 25 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी की गारंटी दे रहा है। 12 से 17 के बीच में जो प्रदेश की बेरोजगारी दर थी, वह 19 फीसदी से ज्यादा थी और अब 2.4 फीसदी है। सरकार ने रोजगार सृजन के लिए रोजगार मेले लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें: 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर PM मोदी के हनुमान ने विपक्ष को लताड़ा, पूछा- यह संघीय ढांचे के खिलाफ कैसे?

Updated 17:29 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.