Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:49 IST, December 13th 2024

रूसी सशस्त्र बलों में सिर्फ 19 भारतीय तैनात हैं: सरकार

सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि रूसी सशस्त्र बलों में अधिकांश भारतीय नागरिकों को छुट्टी दे दी गई है और उनमें से केवल 19 ही वहां तैनात हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि रूसी सशस्त्र बलों में अधिकांश भारतीय नागरिकों को छुट्टी दे दी गई है और उनमें से केवल 19 ही वहां तैनात हैं।

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने रूसी सेना में सेवा देने के लिए भर्ती किए गए भारतीय नागरिकों की संख्या के बारे में एक लिखित सवाल के जवाब में आंकड़े साझा किए।

सरकार से पूछा गया था कि कितने ऐसे भारतीय अब भी वहां की सेना में हैं, जिन्हें अभी तक वापस नहीं भेजा गया है और रूसी अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद उनकी रिहाई और प्रत्यावर्तन में देरी के कारण क्या हैं।

उनसे यह भी पूछा गया कि क्या भारतीय दूतावास उन सभी से संपर्क करने में सक्षम है या नहीं तथा सरकार ने उनकी जल्द रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए क्या कदम उठाए हैं या उठाये जाने का प्रस्ताव है।

सिंह ने अपने जवाब में कहा, ‘‘सरकार के ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप, रूसी सशस्त्र बलों में अधिकांश भारतीय नागरिकों को छुट्टी दे दी गई है और कई को भारत वापस भेज दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्तमान में केवल 19 भारतीय नागरिक रूसी सशस्त्र बलों में बचे हैं।

मंत्री ने कहा कि सरकार ने संबंधित रूसी अधिकारियों से वहां के सशस्त्र बलों में शेष भारतीय नागरिकों के ठिकाने के बारे में एक अपडेट प्रदान करने और उनकी सुरक्षा, कुशलता और शीघ्र निर्वहन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

 

अपडेटेड 21:49 IST, December 13th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: