Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:43 IST, December 3rd 2024

जिंदा सुअर को फाड़ा, कच्चा खा गया आंत...रामायण के नाटक में मच पर पहुंचा 'असली राक्षस'; मचा कोहराम

रामायण के नाटक में राक्षस की भूमिका निभाने वाले 45 साल के एक्टर ने भरे मंच पर जो किया वो देख सब हिल गए।

Reported by: Digital Desk
जिंदा सुअर को फाड़ा, कच्चा खा गया आंत...रामायण के नाटक में मच पर पहुंचा 'असली राक्षस' | Image: pixabay

Ganjam News: रामायण के नाटक में राक्षस की भूमिका निभाने वाले 45 साल के एक्टर ने भरे मंच पर जो किया वो देख सब हिल गए। उसने मंच पर सबके सामने जिंदा सुअर का पेट फाड़ कर उसकी आंते खाने लगा। उसकी ये हरकत देख लोग चिल्लाने लगे। मामला ओडिशा के गंजम जिले का है। पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है। सोमवार को विधानसभा में भी इसे लेकर हंगामा हुआ।

बताया जा रहा है कि राक्षस की भूमिका निभा रहे अभिनेता बिंबाधर गौड़ा ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वीभत्स तरीके से सुअर की हत्या कर दी और उसके अंग खा लिए। हिंजिली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास सेठी ने कहा, "हमने थिएटर में सुअर को मारने और उसका मांस खाने वाले थिएटर अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।"

सांपों का प्रयोग करने वाले भी होंगे गिरफ्तार

बेरहामपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा, “हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों को प्रदर्शित किया था। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” उन्होंने हालांकि गिरफ्तार आयोजक का नाम नहीं बताया। राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी दिशा-निर्देश में सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

प्रतिबंध के बावजूद, थिएटर समूह ने रालाब गांव में कंजियाल यात्रा उत्सव के दौरान भीड़ को आकर्षित करने के लिए सांपों का इस्तेमाल किया। इस घटना ने पशु कल्याण और वन्यजीव संरक्षण कानूनों के पालन के बारे में चल रही चिंताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। पिछले साल अगस्त में जारी राज्य के दिशा-निर्देशों के तहत इस प्रथा पर भी प्रतिबंध है। अधिकारी मौजूदा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

हिनिजिली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीनिवास सेठी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गौड़ा की हरकतों के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि आयोजक की पहचान गुप्त रखी गई है, लेकिन उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी इस मामले की जांच जारी रखे हुए हैं। इस घटना ने पशु कल्याण कानूनों और वन्यजीव संरक्षण नियमों के पालन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर किया है। अधिकारी ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए इन कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

इसे भी पढ़ें- जंगल में लिव इन पार्टनर का रेप, कत्ल के बाद शव के 50 टुकड़े कर जानवरों को परोसा; सिहर उठा देश
 

अपडेटेड 19:18 IST, December 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: