Published 09:54 IST, December 29th 2024
उज्जैन में नौकरानी का 'गंदा खेल'! अश्लील VIDEO बना मालिक से ऐंठे 3 करोड़, छापा मारने गई पुलिस भी रह गई सन्न
पुलिस ने पिंकी गुप्ता के घर से इस मामले के सबूत बरामद किए और नौकरानी पिंकी से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला वो अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर इस बुजुर्ग
- भारत
- 4 min read
Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एक नौकरानी (Made) ने एक बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर करोड़ो रुपए हड़प लिए। ये युवती बुजुर्ग के घर में झाड़ू-पोछा का काम करती थी। ये मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है जहां इस नौकरानी ने अपने ही मालिक के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगी और देखते ही देखते उनसे करोड़ो रुपए वसूल लिए। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार (27 दिसंबर) को इस घटना का खुलासा किया है।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक अलखधाम नगर के रहने वाले प्रसिद्ध ज्योतिषी के घरवालों ने एसपी प्रदीप शर्मा के पास जाकर एक रिपोर्ट लिखवाई। इस रिपोर्ट में ज्योतिषी के परिजनों ने बताया उनके पिता को उनके ही घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने बीते दो सालों से ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसा रखा है और उनसे अब तक वो लगभग 3 करोड़ रुपए ऐंठ चुकी है। 2 सालों से हो रही ब्लैकमेलिंग की वजह से बुजुर्ग बहुत परेशान हैं, इस वजह से उनकी तबीयत भी खराब हो गई है। वहीं ब्लैकमेलर महिला लगातार उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है जिसकी वजह से वो और भी परेशान हो रहे हैं। अब उनके बेटे ने इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
नौकरानी ने बुजुर्ग के साथ बनाई थी अश्लील वीडियो
जब इस मामले की जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत नीलगंगा थाना पुलिस स्टेशन को दी और मामले में शिकायत दर्ज कर जांच करने के आदेश दे दिए। इस मामले को लेकर जांच के लिए निकली सीएसपी दीपिका शिंदे और थाना प्रभारी तरुण कुरील के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नौकरानी पिंकी गुप्ता के घर दबिश देने के लिए पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने पिंकी गुप्ता के घर से इस मामले के सबूत बरामद किए और नौकरानी पिंकी से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला वो अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर इस बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर रही थी। उसने पुलिस को बताया कि एक दिन मौका पाकर मैंने उस बुजुर्ग के साथ आपत्तिजनक अवस्था में फोटो और वीडियो बना लिए थे। इन्हीं फोटो और वीडियो के आधार पर हम लोग उन्हें लगातार ब्लैकमेल करते रहे।
घर से मिले बेशकीमती सामान देखकर सन्न रह गई पुलिस
अपनी नौकरानी से ब्लैकमेल होने के बाद उसे पैसे देने के लिए बुजुर्ग ज्योतिषी ने अपनी कीमती जमीन बेचकर रुपए दिए थे। वहीं जब पुलिस आरोपी नौकरानी के घर में छापेमारी कर रही थी तब उसके घर से नकद राशि के अलावा कई बेशकीमती सामान भी मिला जो कि उसकी हैसियत से ज्यादा कीमती थे। इस सामान में महंगे कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ कई अन्य तरह के महंगे गैजेट्स शामिल थे। इसके अलावा इस नौकरानी के घर में हर एक सदस्य के पास एक लाख रुपए से भी ज्यादा कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस महिला की मासिक आय महज 7 हजार रुपये थी। उसके घर के अन्य सदस्य भी झाड़ू-पोछा और बर्तन मांजने का काम करते थे। इसके अलावा इस ब्लैकमेलर नौकरानी के वृंदावन धाम कॉलोनी में दो मकान होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है।
नौकरानी का प्रेमी था मास्टरमाइंड, पुलिस कर रही तलाश
वहीं इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड रहा नौकरानी का प्रेमी राहुल मालवीय अभी भी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले के अन्य आरोपियों नौकरानी पिंकी गुप्ता, नौकरानी की मां सजन बाई बैरागी और उसकी बहन रजनी पाटीदार गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी धनराशि और कुछ गहने बरामद किए हैं कुल मिलाकर इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने ईनाम देने का ऐलान भी किया है।
Updated 10:05 IST, December 29th 2024