Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:40 IST, October 3rd 2024

Maharashtra: भाइयों से एक करोड़ की ठगी को दिया अंजाम, परिवार के 19 लोगों पर केस दर्ज

इन लोगों ने पीड़ित को क्रिप्टोकरेंसी योजना में निवेश करने के लिए राजी किया और निवेश की गई राशि पर 12 गुना तक अधिक मुनाफे का वादा किया। आरोपियों पर विश्वास करके पीड़ित ने 91.53 लाख रुपये निवेश कर दिए, जबकि उसके भाई ने 25.69 लाख रुपये निवेश किए।

ठगी मामले में 19 लोगों पर केस | Image: Unsplash

Maharashtra, Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी योजना में निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा का झांसा देकर एक व्यक्ति और उसके भाई से 1.17 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक ही परिवार के 19 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, 42 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बुधवार को राबोडी थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी साबिर याकूब घाची (50), शाकिर याकूब घाची (45), रूहिहा शाकिर घाची (39) और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने पीड़ित को क्रिप्टोकरेंसी योजना में निवेश करने के लिए राजी किया और निवेश की गई राशि पर 12 गुना तक अधिक मुनाफे का वादा किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर विश्वास करके मार्च 2022 में शुरू होने वाली योजना में पीड़ित ने 91.53 लाख रुपये निवेश कर दिए, जबकि उसके भाई ने 25.69 लाख रुपये निवेश किए।

उन्होंने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने टालमटोल किया और प्रभावशाली लोगों से संबंध का हवाला देते हुए उन्हें धमकियां भी दीं। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम, 1999 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'हाथरस कांड' की चार्जशीट में भोले बाबा का नाम नहीं, मायावती ने बोला हमला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:40 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.