Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:31 IST, August 22nd 2024

Kolkata Case: संदीप घोष भी कम हैवान नहीं, 12 साल पहले पत्नी से की थी ऐसी दरिंदगी;कांप उठा था मोहल्ला

कोलकाता रेप केस का मुख्य आरोपी संदीप घोष को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब उसके पड़ोसियों ने बड़ा राज खोला है।

Reported by: Rupam Kumari
Kolkata Rape case | Image: Shutterstock & PTI

Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर से रेप-मर्डर मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। घटना को लेकर देशभर में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। घटना की जांच सीबीआई हर एंगल से कर रही है। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी संदीष घोष की  मुश्‍किलें कम होती नहीं दिख रही है। संदीप को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। परिवार के सदस्यों से लेकर साथ काम करने डॉक्टरों ने भी आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल के कैरेक्टर को लेकर कई खुलासे किए हैं। अब संदीप के पड़ोंसियों ने बड़ा राज खोला है।


डॉ संदीप घोष पहले बंगाल के उत्तर 24 परगना के जिले के बारासात में रहता था। उसने यहां पर अपना एक मकान खरीदा था। करीब दो से 3 साल तक यहां रहने के बाद वो यहां से चला गया। घटना के बाद अब उसके पुराने पड़ोसियों ने उसके स्वभाव को लेकर कई राज खोले हैं। बारासात में संदीप की घर के आस-पास रहने वाले लोगों ने मीडिया को बताया कि वह हिंसात्मक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। आए दिन वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। संदीप किसी पड़ोसी से घुलता-मिलता नहीं था।

संदीप के पड़ोसियों ने खोला सबसे बड़ा राज

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष के एक पुरानी पड़ोसी ने बताया कि एक बार वो अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरीके से पीटा था कि वह लहूलूहान हो गई थी। संदीप अपनी पत्नी को उस हालत भी पीड़िता था जब वो मां बनने वाली थी। प्रेगनेंसी के दौरान उसने पत्नी के दवाईयों के खर्चे देना भी बंद कर दिया था। कई बार पड़ोसियों ने अपनी आंखों से संदीप को पत्नी को बुरी तरह से पीटते हुए देखा था। पड़ोसियों के विरोध करने पर वह उनसे भी लड़ लेता था।

12 साल पहले पत्नी को किया था लहूलुहान

वहीं, संदीप के पुरानी पड़ोसी ने एक ऐसे वाक्या के बारे में बताया कि सुनकर उस हैवान कि हैवानियत से आप भी दंग हो जाएंगे।12 साल पहले उसके पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। पत्नी को सिजेरियन डिलेवरी हुई थी। बच्चे के जन्म से ठीक 13 से 14 दिन बाद संदीप ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटा। उसने अपनी पत्नी को इतने बुरी तरीके से मारा था कि सिजेरियन टांके फट गए और वो लहूलुहान हो गई। घटना के बाद कई पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उसे अस्पताल लेकर गए।

घटना की रात रेडलाइट एरिया गया था संदीप

वहीं, घटना की जांच में पता चला है कि आरोपी संजय रॉय घटना वाली रात (8 अगस्‍त) को सोनागाछी रेडलाइट एरिया गया था। यहां वो दो वेश्‍यालयों में गया और जमकर शराब पी। जब वो वहां से निकला तो नशे में धुत था। इतना ही नहीं, जब वो सोनागाडी रेडलाइट एरिया से निकला तो उसने सड़क पर महिलाओं से छेड़खानी की थी और उनसे न्‍यूड फोटो मांगे थे। जांच में ये भी बात सामने आई है कि सोनागाछी के बाद संजय रॉय अपने एक दोस्‍त के साथ रात करीब 2 बजे दक्षिण कोलकाता स्थित एक और रेडलाइट एरिया चेतला गया था। यहां उसका दोस्‍ता वेश्‍यालय के अंदर गया जबकि संजय बाहर ही खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें: Kolkata: शराब, लावारिस लाश की सेलिंग और सीरिंज तस्करी; संदीप घोष पर गोरख धंधे में लिप्त होने का दावा

 

अपडेटेड 10:59 IST, August 22nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: