पब्लिश्ड 11:07 IST, August 17th 2024
'मुझे गिरफ्तार नहीं किया है'...CBI दफ्तर पहुंचे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, फिर होगी पूछताछ
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में 31 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से एक बार फिर पूछताछ होगी।
- भारत
- 3 min read
Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में 31 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से एक बार फिर पूछताछ होगी। शुक्रवार को सीबीआई ने संदीप घोष को अपनी हिरासत में लिया था और तकरीबन 12 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा था। अब एक बार फिर संदीप घोष सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शनिवार को सुबह होते ही CBI जांच में शामिल होने के लिए एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए। देर रात संदीप घोष को वापस भेज दिया था, लेकिन सुबह फिर जांच में शामिल होने बोला गया था। सीबीआई दफ्तर पहुंचने पर पत्रकारों ने संदीप घोष से सवाल किए। पूर्व प्रिंसिपल ने अपने बयान में कहा कि मुझे गिरफ्तार नहीं किया है।
संदीप घोष ने 12 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से इस्तीफा दे दिया था। उन पर आरोप है कि अस्पताल में कथित रूप से एक रैकेट चलाया जा रहा है, जहां 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की गई थी। घोष को सीबीआई ने तब हिरासत में लिया, जब कलकत्ता हाईकोर्ट ने उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने की सलाह दी। शुक्रवार को साल्ट लेक में सीबीआई के सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में उनसे तकरीबन 12 घंटे तक पूछताछ चली।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में रेप और मर्डर मामले के कितने गुनहगार? सीसीटीवी खंगाल रही सीबीआई कर सकती है बड़ा खुलासा
घटना के विरोध में देशव्यापी हड़ताल
महिला डॉक्टर संग रेप के बाद हत्या के विरोध में आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। आईएमए ने ऐलान किया कि देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 24 घंटे यानी कि शनिवार (17 अगस्त) की सुबह 6 बजे से रविवार (18 अगस्त) की सुबह तक सभी (गैर आपात) सेवाएं बंद रहेंगी। पश्चिम बंगाल ही नहीं, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल 6वें दिन भी जारी है। इस दौरान अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं निलंबित हैं।
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। बलात्कार-हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है।
अपडेटेड 11:43 IST, August 17th 2024