Published 10:38 IST, October 29th 2024

Jharkhand Liquor Scam: धनशोधन मामले में IAS अधिकारी समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आईएएस अधिकारी समेत अन्य के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की।

Follow: Google News Icon
  • share
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational
Advertisement

Jharkhand Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विनय चौबे, कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों और झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों से संबद्ध परिसरों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए संघीय जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद रांची और रायपुर में 15 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी चौबे, राज्य सरकार के अधिकारी गजेंद्र सिंह, शराब व्यापारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

चौबे राज्य में 2022 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे।

Advertisement

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

ये भी पढ़ें: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex-Nifty पहुंचे इतने अंक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

10:38 IST, October 29th 2024