पब्लिश्ड 11:17 IST, August 19th 2024
चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान, आज से लिखेंगे नया अध्याय, रिपब्लिक से बताई JMM से बगावत की पूरी कहानी
Champai Soren News: झारखंड की सियासत में उठी बड़ी हलचल के बीच जेएमएम से बगावती सुर दिखाने वाले नेता चंपई सोरेन ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में बड़ा खुलासा किया।
- भारत
- 2 min read
Champai Soren Exclusive: झारखंड की सियासत में उठी बड़ी हलचल के बीच जेएमएम से बगावती सुर दिखाने वाले नेता चंपई सोरेन ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। चंपई ने JMM का साथ छोड़ने के पीछे की बड़ी वजह बताई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज से हम नया अध्याय लिखने जा रहे हैं और रास्ते में कोई नया दोस्त मिलेगा तो उनके साथ जुड़ जाएंगे।
चंपई सोरेन ने रिपब्लिक से बातचीत करते हुए कहा, ''आंदोलन मेरा इतिहास रहा, हम कोई सड़क किनारे का नेता नहीं है। JMM का जो विचार है उस विचार के साथ हम अब नहीं रह सकते हैं। रास्ते में कोई नया दोस्त मिलेगा तो उनके साथ जुड़ जाएंगे।
चंपई सोरेन ने रिपब्लिक से क्या कहा?
24 फरवरी 2024 से लेकर 3 जुलाई 2024 तक झारखंड के सीएम रहे चंपई सोरेन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मेरे दो तीन कार्यक्रम को रद्द करवा दिया गया था। पार्टी में मुझे ये दिखाया गया कि हम टेंपरेरी CM हैं , हम अपना दर्द कहा रखेंगे। हमारा 5 साल से पार्टी का कोई कमिटी नहीं बना हुआ है। हम अपना दर्द कहा रखेंगे। हम सोच लिए हैं कि अब अपना नया अध्याय लिखेंगे।
JMM से बगावत के पीछे की वजह क्या?
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी कुर्सी चंपई सोरेन को दे दी थी, लेकिन जेल से रिहा होते ही उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री की गद्दी संभाल ली। इसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई कि चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं। अब रिपब्लिक मीडिया से बातचीत करते हुए चंपई ने बगावती तेवर अपनाने के पीछे की वजह बताई है।
चंपई सोरेन ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मेरे दो तीन कार्यक्रम को रद्द करवा दिया गया था। पार्टी में मुझे ये एहसास दिलाया कि मैं टेंपरेरी CM हूं। हम सोच लिए हम अब अपना नया अध्याय लिखेंगे। गठबंधन के विधायक दल के बैठक में मैने कहा कि अब हम अपना नया अध्याय बनाएंगे। ये बोल कर मैं इस्तीफा देने चला गया। लेकिन हम अब नया अध्याय लिखेंगे, नई पार्टी बनाएंगे। आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू हो गया है।
अपडेटेड 11:30 IST, August 19th 2024