Gulab Jal ke Fayde: क्या हम रोज चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं? चेहरा गोरा करने के लिए गुलाब जल का उपयोग कैसे करें? जानते हैं इसके कारण...
Source: Pexels
जब त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस बिगड़ जाता है तो इसके कारण त्वचा डल पड़ जाती है और साथ ही त्वचा की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Source: Unsplash
बता दें कि स्किन का पीएच न केवल पॉल्यूशन से प्रभावित हो सकता है बल्कि नींद की कमी, डिहाइड्रेशन और त्वचा पर गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी प्रभावित हो सकता है।
Source: Image: Unsplash
ऐसे में यदि त्वचा पर गुलाब जल लगाया जाए तो इससे ये स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो सकता है, जिससे स्किन मॉइश्चराइज भी अच्छे से हो जाती है।
Source: Freepik
पहला तरीका - अब सवाल ये है कि त्वचा पर कैसे लगाएं गुलाब जल। तो उसके लिए आप एक कटोरी में गुलाब जल लें। फिर नींबू के रस को मिलाएं। अब बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं।
Source: Freepik
उसके बाद 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
Source: freepik
दूसरा तरीका - बता दें कि चेहरे पर गुलाब जल लगाने से त्वचा हाइड्रेट रह सकती है। साथ ही रात में चेहरे पर रूई की मदद से गुलाब जल लगाया जाए तो चिक्स भी पिंक हो जाते हैं।
Source: Freepik
तीसरा तरीका- रात में सोने से पहले त्वचा पर गुलाब जल और कच्चा दूध लगाएं और फिर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे रंग में अंतर नजर आ सकता है।
Source: Pexels
चौथा तरीका - यदि आप एलोवेरा जेल में गुलाब जल को मिलाएं और बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं। फिर अपनी त्वचा को साधारण पानी को धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
Source: Freepik