Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:22 IST, January 7th 2025

रजनीकांत की कुली पर आया नया अपडेट, सुपरस्टार ने बताया फिल्म की कितनी शूटिंग हुई पूरी?

'कुली' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।

rajinikanth | Image: IMDB

Rajinikanth's Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' की शूटिंग करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं। रजनीकांत ने खुलासा किया कि फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का अगला शेड्यूल 13 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा।

मंगलवार सुबह हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रजनीकांत ने राजनीति से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

'कुली' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस अटकल की पुष्टि नहीं की है। फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में हैं।

सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, कुली का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है। इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है। उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। दोनों को आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म 'मिस्टर भारत' में साथ देखा गया था। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे 'एंथिरन' और 'शिवाजी' में अभिनय करने के प्रस्ताव ठुकरा दिए थे।

'कुली' फिल्म सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक लोकेश कनकराज ने खुलासा किया है कि 'कुली' एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी और यह उनके लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Sandhya Theatre Stampede: 1 महीने बाद अल्लू अर्जुन ने अस्पताल में की घायल बच्चे से मुलाकात, जाना हाल

 

अपडेटेड 13:22 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: