Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:20 IST, March 8th 2024

पहले LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, फिर शेयर किया वीडियो… महिला दिवस पर PM मोदी ने ऐसे दी बधाई

PM Modi on Women’s Day: महिलाओं को LPG सिलेंडर की कीमतों में छूट देने के बाद पीएम मोदी ने ये वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
महिला दिवस पर पीएम मोदी | Image: @narendramodi/X

PM Modi on Women’s Day: पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक वीडियो शेयर करते हुए देश की बेटियों को सलाम किया है। महिलाओं को LPG सिलेंडर की कीमतों में छूट देने के बाद पीएम मोदी ने ये वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

आज यानि 8 मार्च का दिन दुनियाभर की महिलाओं के लिए समर्पित होता है। इस दिन लोग अपने आसपास की महिलाओं को ट्रिब्यूट देते हैं और अपनी जिंदगी में उनके योगदान को सराहते हैं। पीएम मोदी ने भी एक अनोखे अंदाज में देश की महिलाओं और बेटियों को महिला दिवस की बधाई दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे दी महिला दिवस की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की है कि कैसे आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं। महिलाएं कदम से कदम मिलाकर आदमियों के साथ चलती हैं। चाहे खेतीवाड़ी हो या फाइटर प्लेन उड़ाना, बंदूक लेकर देश की रक्षा करनी हो या खेल में भारत का नाम रोशन करना… महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा- “अब बारी है तेरी उड़ान की, तू बेटी है हिंदुस्तान की”।

अब बारी है तेरी उड़ान की 
तू बेटी है हिंदुस्तान की… pic.twitter.com/3sMtiFap3o

— Narendra Modi (@narendramodi)

महिला दिवस पर पीएम मोदी ने क्या दिया तोहफा?

इस बीच, पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक्स हैंडल के जरिए लिखा कि आज सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति की जिंदगी आसान होने के साथ साथ करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।

महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

— Narendra Modi (@narendramodi)

ये भी पढ़ेंः महिला दिवस पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी छूट

Updated 11:25 IST, March 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.