Published 22:38 IST, December 8th 2024
Delhi-NCR Weather: अब हाड़ कंपाएगी ठंड! झमाझम हो रही दिल्ली-NCR में बारिश
Today Weather: ठंड के साथ-साथ मौसम का मिजाज भी बदला-बदला नजर आ रहा है। रविवार शाम से ही दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हो रही है।
- भारत
- 2 min read
Heavily Rain In Delhi-NCR: दिल्ली और NCR (National Capital Region) में आमतौर पर दिसंबर में ठंड बढ़ जाती है और मौसम शुष्क रहता है, लेकिन इस साल मौसम विभाग ने 7 से 10 दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था, जिसका असर रविवार शाम से नजर आ रहा है। संडे शाम से ही दिल्ली-NCR के कई इलाको में झमाझम बारिश हो रही है। जगह-जगह से बारिश की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि यह बारिश ठंड बढ़ सकती है।
दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों जैसे गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद में भी बारिश का प्रभाव देखा जा सकता है। यहां भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। यह किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि यह उनकी फसल के लिए एक अच्छा पानी का स्रोत हो सकता है। हालांकि यह लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि बारिश के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़नी शुरू हो सकती है।
इन राज्यों में भी बारिश के है अनुमान
दिल्ली में दिसंबर में बारिश का बहुत आम नहीं होता, लेकिन जब ऐसा होता है, तो यह मौसम में ताजगी और ठंडक लेकर आता है। कुल मिलाकर इस बार के दिसंबर की इस बारिश के चलते ठंड और सर्दी भी बढ़ने की पूरी संभावना है। अन्य राज्यों में भी अगले एक-दो दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होने का अनुमान है।
शनिवार रही दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह
दिल्ली में सबसे ठंडी सुबह शनिवार को दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में हल्की धुंध के साथ आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी, जिसका असर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, झारखंड में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है।
Updated 22:38 IST, December 8th 2024