Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:32 IST, December 13th 2024

महिलाओं के खाते में 1000 रुपये कैसे आएंगे? सरकार ने तय की ये शर्तें, जान लीजिए नियम

हर कोई इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। इसके लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है। किस-किसको महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं...

Reported by: Ruchi Mehra
महिला सम्मान योजना | Image: X

Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए AAP सरकार ने 'दिल्ली महिला सम्मान योजना' की शुरुआत कर दी है। महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये डालने वाली योजना का प्रस्ताव दिल्ली कैबिनेट में पास हो गया। पूर्व CM केजरीवाल ने ऐलान किया कि 2024-25 के बजट में शामिल योजना को अब CM आतिशी की अध्यक्षता वाली दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

साथ ही केजरीवाल ने चुनाव के बाद इसकी राशि बढ़ाकर 2100 रुपये करने की भी घोषणा की। यानी दिल्ली चुनाव में AAP की सरकार जीतती है, तो योजना के तहत एक हजार की जगह 2100 रुपये महिलाओं के अकाउंट में डाले जाएंगे।

आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

फिलहाल दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता के प्रस्ताव को मंजूरी दी। आज यानी 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी शुरू किए जा रहे हैं।

हालांकि हर कोई इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। इसके लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है। किस-किसको महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं...

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

- इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होगी और पिछले 5 साल से दिल्ली में रह रही होंगी। 
- इसके अलावा लाभार्थी महिला के परिवार की आय तीन लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक शर्त यह भी रखी गई है कि परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी या फिर सार्वजनिक प्रतिनिधि नहीं - होना चाहिए। ऐसा होने पर महिलाओं को योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा। 
- साथ ही परिवार में कोई भी व्यक्ति आयकर या GST न देता हो। 
- अगर लाभार्थी को अन्य सरकारी कार्यक्रमों से पहले से कोई वित्तीय सहायता मिल रही है, तो वह इस योजना के तहत लाभ नहीं उठा सकेंगी।

कैसे होगा आवेदन?

आज, 13 दिसंबर से योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है। फिलहाल रजिस्ट्रेशन मैन्युअली किया जाएगा। AAP 
कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके लिए एक फॉर्म भरा जाएगा। इस फॉर्म के साथ हर महिला को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। फिलहाल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पोर्टल उपलब्ध नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल के सामने किसे मिला टिकट? देखें पूरी List

Updated 10:32 IST, December 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.