Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:38 IST, August 3rd 2024

Breaking: दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में 8 साल का बच्चा सीवर में गिरा, लोगों ने तुरंत बचाया

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक 8 साल का बच्चा सीवर में गिर गया। जिसके बाद पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

Reported by: Nidhi Mudgill
undefined | Image: undefined

Child Rescued in Defence Colony: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक 8 साल  का बच्चा सीवर में गिर गया। जिसके बाद पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि सीवर का ढक्कन प्लाई बोर्ड से ढका हुआ था, जिस पर बच्चे ने पैर रख दिया और प्लाई बोर्ड टूटने से वह सीवर में गिर गया था। लेकिन गनीमत रही कि बच्चे को लोगों ने बचा लिया, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, लोगों की मदद से बच्चे को तुरंत बचा लिया गया और उसे कोई चोट नहीं आई।

सीवर में गिरे बच्चे के पिता ने सब बताया  

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक स्कूल के पास सीवर में गिरे बच्चे के पिता अजीत सिंह ने घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, ‘सीवर पर प्लाईबोर्ड था, वो टूट गया और मेरा बच्चा उसमें गिर गया। मेरी पत्नी मेरे साथ थी, उसने बच्चे का हाथ पकड़ा और लोगों ने तुरंत मेरे बच्चे को बाहर निकाला। गड्ढा गहरा था, इसलिए मुझे सड़क पर लेटकर उसे बाहर निकालना पड़ा, कल बारिश नहीं हुई, अगर बारिश होती तो सीवर ओवरफ्लो हो जाता। सीवर पर प्लाईबोर्ड था लेकिन उसका कवर भी पड़ा था। कवर टूटा नहीं था, उसमें कोई दरार भी नहीं थी। बाहर निकाले जाने के बाद मैं अपने बच्चे को AIIMS ले गया जहां वो 7-8 घंटे तक रहा। वहां उसकी जांच की गई। वो अभी भी घबराया हुआ है, रात में 2-3 बार डरकर उठा, सीवर में सीने तक पानी था। 

सीवर को क्यों नहीं ढका गया?- अजीत सिंह

सीवर में गिरे बच्चे के पिता अजीत सिंह ने आगे कहा कि, ‘मैं अपने बच्चे के साथ था, कई और बच्चे अकेले स्कूल आते हैं, अगर वो उसमें गिर जाते तो कौन देखता और उन्हें बचाता?...अगर सीवर साफ हो गया था तो उसे वापस क्यों नहीं ढका गया? MCD और NDMC के बीच लड़ाई में मेरा बच्चा क्यों पीड़ित हो?... इसकी जांच होनी चाहिए।’ 

यह भी पढ़ें : वायनाड में सर्च ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी, मरने वालों की संख्या 308

अपडेटेड 14:32 IST, August 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: