Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:14 IST, December 9th 2024

कोई हाथ पकड़ा तो कोई गोद लेकर...स्‍कूलों में बम की खबर से हड़कंप, बच्चों को ऐसे लेकर भागे पैरेंट्स

स्कूलों में बम की सूचना के बाद पैरेंट्स आनन-फानन में अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे। पैरेंट्स काफी घबराए हुए थे, उन्हें अपने बच्चों की चिंता सत्ता रही थी।

Reported by: Rupam Kumari
Bomb threat in Delhi schools | Image: PTI

Bomb Threat in School: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शहर के कई नामी-गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ईमेल के जरिए भेजा गया है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को घटना की जानकारी दी गई। देखते-देखते ही खबर आग की तरह फैल गई। स्‍कूल मैनेजमेंट ने पैरेंट्स को जब इसकी सूचना दी तो जो जहां थे उसी हालत में दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे और जिगर के टुकड़े को कलेजे से लगा लिया। 


यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। पिछले महीने भी कई नामी गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। स्‍कूल मैनेजमेंट ने तुरंत कार्यवाई करते हुए बच्चों को वापस घर भेज दिया और फायर बिग्रेड-पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूल पहुंची और परिसरों की तलाशी ली। हालांकि किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। मगर स्कूल में बम की खबर से पैरेंट्स से काफी घबरा गए।

आनन-फानन में स्कूल पहुंचे पैरेंट्स 

स्कूलों में बम की सूचना के बाद पैरेंट्स आनन-फानन में अपने बच्चों को लेने लेने स्कूल पहुंचे। कोई अपने बच्चे का हाथ पकड़कर स्कूल से तेजी से भागता नजर आया तो कोई मासूम को गोद में लेकर स्कूल से जाते दिखा। हर किसी को बस अपने जिगर के टुकड़े की चिंता सता रही थी। स्कूलों के बाहर जो वीडियो सामने आए हैं, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक ऐसी अफवाह के बाद स्कूली बच्चों के मां-बाप की क्या हालत होती है।

 40 से अधिक स्कूलों को धमकी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की। उसने धमकी दी थी कि अगर उसे 30 हजार डॉलर नहीं मिले तो स्कूल को बम से उड़ा देगा।

धमकी भरे मेल में क्या लिखा था?

इमारत को बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।' हालांकि, जांच के बाद  पुलिस ने धमकी मामले को Hoax Call (झूठी धमकियां) घोषित किया है।

 

यह भी पढ़ें:दिल्ली के स्कूलों में बम, फैलाई गई महज झूठी खबर; जांच में कुछ नहीं मिला

Updated 13:26 IST, December 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.